ETV Bharat / city

अलवर: श्रम मंत्री की मौजूदगी में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:00 PM IST

अलवर में सोमवार को कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर श्रम मंत्री की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल-डीजल के दाम और महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि कर रही है.

Labor Minister,  Congress Protest,  अलवर न्यूज़
अलवर में कांग्रेस नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

अलवर. जिले में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर सुबह 10 बजे से 12 बजे चला.

अलवर में कांग्रेस नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

पढ़ें: COVID-19 Update: राजस्थान में Corona के 121 नए केस, कुल आंकड़ा 17,392...अब तक 402 की मौत

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पिछले 3 महीनों के दौरान जहां एक ओर देशवासी कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि कर खजाना भरने में लगी हुई है. महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल हो रहा है.

इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश में लगातार 21 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है, इससे आम आदमी की कमर टूट गई है. लॉकडाउन से रोजगार और धंधे ठप हो गए हैं. लोगों के पास पैसा नहीं है. ऐसे में केद्र सरकार जनता की ओर ध्यान नहीं दे रही है.

पढ़ें: Special : राजधानी में दौड़ने वाली 200 लो फ्लोर बसों के 700 से ज्यादा स्टॉपेज...क्यू शेल्टर महज 145

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र गंडूरा, रामगढ़ विधायक साफिया खान और नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना महामारी सें संबंधित सरकार की गाइडलाइंस की पूर्ण पालना की बात भी कही गई.

23 दिनों में पेट्रोल का दाम 9.17 रुपये और डीजल का दाम 11.23 रुपये बढ़ा

देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे, लेकिन सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

अलवर. जिले में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर सुबह 10 बजे से 12 बजे चला.

अलवर में कांग्रेस नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

पढ़ें: COVID-19 Update: राजस्थान में Corona के 121 नए केस, कुल आंकड़ा 17,392...अब तक 402 की मौत

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पिछले 3 महीनों के दौरान जहां एक ओर देशवासी कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि कर खजाना भरने में लगी हुई है. महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल हो रहा है.

इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश में लगातार 21 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है, इससे आम आदमी की कमर टूट गई है. लॉकडाउन से रोजगार और धंधे ठप हो गए हैं. लोगों के पास पैसा नहीं है. ऐसे में केद्र सरकार जनता की ओर ध्यान नहीं दे रही है.

पढ़ें: Special : राजधानी में दौड़ने वाली 200 लो फ्लोर बसों के 700 से ज्यादा स्टॉपेज...क्यू शेल्टर महज 145

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र गंडूरा, रामगढ़ विधायक साफिया खान और नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना महामारी सें संबंधित सरकार की गाइडलाइंस की पूर्ण पालना की बात भी कही गई.

23 दिनों में पेट्रोल का दाम 9.17 रुपये और डीजल का दाम 11.23 रुपये बढ़ा

देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे, लेकिन सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.