अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में गुरुवार को पाकिस्तान से आए जायरीनो ने चादर पेश की. जहां उन्होंने दोनों दोशों के बीच आपसी सद्भाव की दुआ की. चादर पेश करने दरगाह पहुंचे जायरीनो को 'अंजुमन कमेटी' और 'दरगाह कमेटी' की ओर से तबर्रुक भेंट कर दस्तारबंदी भी की गई.
इस मौके पर पाकिस्तानी काफी उत्साहित दिखाई दिए. दरगाह में बिताए खूबसूरत पलों को जायरीन मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए नजर आए. दरगाह पहुंचे जायरीनो को लिए महफिलखाने में विशेष कव्वाली की व्यवस्था की गई.
सुरक्षा जाब्ता रहा तैनात
बता दे कि जायरीनों का दल पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल स्कूल से सुरक्षा जाब्ते के बीच खजाना गली होते हुए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचा. जहां उनका इस्तकबाल किया गया. दरगाह पहुंचकर जायरीनों ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश की.
बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 28 फरवरी को पाकिस्तानी जायरीन के 211 लोगों का दल अजमेर पहुंचा था. जहां 7 मार्च को उन्हें अजमेर से पाकिस्तान के लिए रवाना कर दिया जाएगा.