ETV Bharat / city

अजमेर: पाक जायरीनो ने 'ख्वाजा गरीब नवाज' में पेश की चादर - ख्वाजा गरीब नवाज

गुरुवार को पाकिस्तान जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने चादर पेश की. जायरीनो के लिए दरगाह शरीफ के महफिलखाने में कव्वाली और दस्तारबंदी कार्यक्रम पेश किया गया. इस मौके पर पाकिस्तानी काफी उत्साहित दिखे.

अजमेर की खबर, pak zairin presented sheet
दरगाह में चादर पेश करने जाते जायरीन
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:26 PM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में गुरुवार को पाकिस्तान से आए जायरीनो ने चादर पेश की. जहां उन्होंने दोनों दोशों के बीच आपसी सद्भाव की दुआ की. चादर पेश करने दरगाह पहुंचे जायरीनो को 'अंजुमन कमेटी' और 'दरगाह कमेटी' की ओर से तबर्रुक भेंट कर दस्तारबंदी भी की गई.

पाक जायरीनो ने दरगाह में पेश की चादर

इस मौके पर पाकिस्तानी काफी उत्साहित दिखाई दिए. दरगाह में बिताए खूबसूरत पलों को जायरीन मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए नजर आए. दरगाह पहुंचे जायरीनो को लिए महफिलखाने में विशेष कव्वाली की व्यवस्था की गई.

सुरक्षा जाब्ता रहा तैनात

बता दे कि जायरीनों का दल पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल स्कूल से सुरक्षा जाब्ते के बीच खजाना गली होते हुए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचा. जहां उनका इस्तकबाल किया गया. दरगाह पहुंचकर जायरीनों ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश की.

पढ़ें: पूर्व मंत्री युनूस खान का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एक जाजम पर बैठने की जरूरत

बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 28 फरवरी को पाकिस्तानी जायरीन के 211 लोगों का दल अजमेर पहुंचा था. जहां 7 मार्च को उन्हें अजमेर से पाकिस्तान के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में गुरुवार को पाकिस्तान से आए जायरीनो ने चादर पेश की. जहां उन्होंने दोनों दोशों के बीच आपसी सद्भाव की दुआ की. चादर पेश करने दरगाह पहुंचे जायरीनो को 'अंजुमन कमेटी' और 'दरगाह कमेटी' की ओर से तबर्रुक भेंट कर दस्तारबंदी भी की गई.

पाक जायरीनो ने दरगाह में पेश की चादर

इस मौके पर पाकिस्तानी काफी उत्साहित दिखाई दिए. दरगाह में बिताए खूबसूरत पलों को जायरीन मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए नजर आए. दरगाह पहुंचे जायरीनो को लिए महफिलखाने में विशेष कव्वाली की व्यवस्था की गई.

सुरक्षा जाब्ता रहा तैनात

बता दे कि जायरीनों का दल पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल स्कूल से सुरक्षा जाब्ते के बीच खजाना गली होते हुए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचा. जहां उनका इस्तकबाल किया गया. दरगाह पहुंचकर जायरीनों ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश की.

पढ़ें: पूर्व मंत्री युनूस खान का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एक जाजम पर बैठने की जरूरत

बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 28 फरवरी को पाकिस्तानी जायरीन के 211 लोगों का दल अजमेर पहुंचा था. जहां 7 मार्च को उन्हें अजमेर से पाकिस्तान के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.