अजमेर. नगर निगम ने शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस ली है. निगम ने इस अभियान के तहत अवैध रूप से चल रहे डेयरी बूथ के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है. निगम की टीम ने गुरुवार को तीन स्थानों से अवैध डेयरी बूथों को जब्त कर लिया.
नगर निगम के राजस्व अधिकारी प्रकाश डूडी ने बताया कि आयुक्त खुशाल यादव के निर्देशानुसार अवैध डेयरी बूथ के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत अवैध डेयरी बूथ संचालकों को 3 दिन पहले नोटिस दिए गए थे और जवाब मांगा गया था. जवाब नहीं मिलने पर गुरुवार को कार्रवाई को अंजाम दिया है.
रीजनल चौराहा, सिने वर्ल्ड और जवाहर रंगमंच के पास बने अवैध डेयरी बूथों को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस दौरान डेयरी बूथ में रखे सामान उनके संचालकों को दे दिए गए हैं जबकि डेयरी का ढांचा निगम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है. शहर में मौजूद अन्य अवैध डेयरी बूथ पर भी आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी.