ETV Bharat / city

अजमेर : स्कूली विद्यार्थियों को दी गुड टच और बैड टच की जानकारी

अजमेर में गुरुवार को विवेकानंद मॉडल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, इनाया फाउंडेशन और श्री फाउंडेशन की ओर से किया गया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,District Administration Department of Women and Child Empowerment
स्कूली विद्यार्थियों को दी गुड टच और बैड टच की जानकारी
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:46 PM IST

अजमेर. जिले में जिला प्रशासन महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, इनाया फाउंडेशन और श्री फाउंडेशन की ओर से माकड़वाली स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी गई.

इनाया फाउंडेशन के सचिव नितिशा शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से बच्चों के साथ लैंगिक अपराध बढ़ने लगे हैं. यह अपराध करने वाले अधिकांशतया परिचित होते हैं या फिर कुछ अनजान लोग भी होते हैं. वो बच्चों को उनके घर में किसी अनहोनी घटना की बात कह कर अपने साथ ले जाते हैं. इन अपराधों में कमी लाने के लिए जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

स्कूली विद्यार्थियों को दी गुड टच और बैड टच की जानकारी

इसी कड़ी में विवेकानंद मॉडल स्कूल में भी नुक्कड़ नाटक कठपुतली के जरिए गुड टच बैड टच की जानकारी बच्चों को दी गई. साथ ही परिजनों से ये अपील की गई कि वो बच्चों के साथ एक पासवर्ड या गोपनीय शब्द अवश्य रखें जो किसी घटना के वक्त काम आ सके.

पढ़ें- अजमेर: राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

नितिशा शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अवश्य ही बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में कमी आएगी और बच्चे स्वयं भी इन अपराधों के घटित होने से पहले ही जागरूक होकर अपराधियों को सबक सिखाने में मदद करेंगे.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अजमेर में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान ज्ञापन के जरिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. विश्व हिंदू परिषद के मंत्री लोकेंद्र दत्त मिश्रा ने बताया कि नागफणी क्षेत्र में सामुदायिक भवन के नाम पर असामाजिक तत्व कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी शिकायत पूर्व में की गई तो प्रशासन ने उसे रुकवा दिया था. अब पुनः निर्माण शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके जरिए असामाजिक तत्व अनैतिक कार्य भी कर रहे हैं. इससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो रहा है. मिश्रा ने साफ कहा कि यदि जल्द ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाईअमल में नहीं लाई गई तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

अजमेर. जिले में जिला प्रशासन महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, इनाया फाउंडेशन और श्री फाउंडेशन की ओर से माकड़वाली स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी गई.

इनाया फाउंडेशन के सचिव नितिशा शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से बच्चों के साथ लैंगिक अपराध बढ़ने लगे हैं. यह अपराध करने वाले अधिकांशतया परिचित होते हैं या फिर कुछ अनजान लोग भी होते हैं. वो बच्चों को उनके घर में किसी अनहोनी घटना की बात कह कर अपने साथ ले जाते हैं. इन अपराधों में कमी लाने के लिए जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

स्कूली विद्यार्थियों को दी गुड टच और बैड टच की जानकारी

इसी कड़ी में विवेकानंद मॉडल स्कूल में भी नुक्कड़ नाटक कठपुतली के जरिए गुड टच बैड टच की जानकारी बच्चों को दी गई. साथ ही परिजनों से ये अपील की गई कि वो बच्चों के साथ एक पासवर्ड या गोपनीय शब्द अवश्य रखें जो किसी घटना के वक्त काम आ सके.

पढ़ें- अजमेर: राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

नितिशा शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अवश्य ही बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में कमी आएगी और बच्चे स्वयं भी इन अपराधों के घटित होने से पहले ही जागरूक होकर अपराधियों को सबक सिखाने में मदद करेंगे.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अजमेर में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान ज्ञापन के जरिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. विश्व हिंदू परिषद के मंत्री लोकेंद्र दत्त मिश्रा ने बताया कि नागफणी क्षेत्र में सामुदायिक भवन के नाम पर असामाजिक तत्व कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी शिकायत पूर्व में की गई तो प्रशासन ने उसे रुकवा दिया था. अब पुनः निर्माण शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके जरिए असामाजिक तत्व अनैतिक कार्य भी कर रहे हैं. इससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो रहा है. मिश्रा ने साफ कहा कि यदि जल्द ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाईअमल में नहीं लाई गई तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.