अजमेर. भरतपुर और भीलवाड़ा में हुए शराब दुखांतिका के बाद प्रदेशभर में आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है. विभाग ने अवैध शराब के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में वाॅश नष्ट की. अवैध शराब को जब्त करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.
इसी कड़ी में अजमेर स्थित सांसी बस्ती में बुधवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी. यहां पर अवैध रूप से बनाई जा रही हथकढ़ शराब की भट्टियों को तोड़ा गया. मौके से 1000 लीटर वॉश को भी नष्ट की गई. आबकारी विभाग के दक्षिण वृत्त निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि उत्तर वृत्त निरीक्षक तरुण अरोड़ा, ग्रामीण वृत्त निरीक्षक चैनाराम और मय जाब्ते के सांसी बस्ती पहुंचे और जगह-जगह दबिश दी.
पढ़ें: धौलपुर: अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 1000 लीटर वॉश नष्ट, दो गिरफ्तार
टीम को मौके पर कई जगह हथकढ़ शराब की भट्टियां मिली. कुछ स्थानों पर छिपाई गई वॉश भी बरामद हुई. विभाग की टीम ने जहां भट्टियों को तोड़ा. वहीं, 1000 लीटर वॉश को भी नष्ट करवाया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा दो स्थानों पर अवैध शराब के पव्वे भी बरामद हुए हैं. जिस पर आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, एक अन्य महिला के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है. महिला के घर से भी अवैध शराब के पव्वे जब्त किए गए हैं.