अजमेर. अजमेर डिस्कॉम के इंजीनियर की रिटायरमेंट पार्टी में अश्लील डांस का वीडियो (vulgar Dance Video of engineers) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ सेवारत इंजीनियर महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक तरीके से नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले की सूचना के बाद डिस्कॉम प्रबंधक ने जांच के आदेश दिए हैं.
यह पार्टी पुष्कर के एक नामी होटल में आयोजित की गई थी. वीडियो 18 जून का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक एसई स्तर के इंजीनियर ने अपनी रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में यह पार्टी रखी थी. डिस्कॉम के 11 जिलों के इंजीनियर और कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पार्टी में शराब पाकर डांस करने वाले डिस्कॉम के इंजीनियरों एवं कर्मचारियों की काफी चर्चा की जा रही है. नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर डिस्कॉम के एक कर्मचारी ने बताया कि पार्टी में मोबाइल से वीडियो बनाने अनुमति नहीं थी. लेकिन शराब की मदहोशी के बीच किसी ने वीडियो बना लिया. बाद में उसने बताया कि आपसी विवाद के चलते वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जोकि अब जमकर वायरल हो रहा है.
पढ़ें. बेटे के साथ 'अश्लील डांस' का वीडियो साझा किया, आयोग ने कहा-केस दर्ज करे पुलिस
पार्टी के कंट्रीब्यूशन के विवाद में हुआ वीडियो पोस्ट: बताया जा रहा है कि पार्टी में बनाया गया यह अश्लील डांस का वीडियो पहले चुनिंदा इंजीनियर और कर्मचारियों के पास ही था. 18 जून को पार्टी देने वाले इंजीनियर का रिटायरमेंट था. जिसकी पार्टी 30 जून को पुष्कर के एक होटल में आयोजित हुई थी. इसमें इंजीनियरों से पार्टी का खर्च और उपहार के साथ शराब के लिए 5 हजार, और कर्मचारियों एवं हेल्परों से 1500 रुपए का कंट्रीब्यूशन लिया गया था. शराब नहीं पीने वाले कर्मचारियों ने पार्टी का विरोध किया, मगर उनकी नहीं सुनी गई. बाद में इंजीनियरों और कर्मचारियों के आपसी विवाद होने लगे. ऐसे में किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.