ETV Bharat / city

AAP in Rajasthan: आम आदमी पार्टी 3 महीने में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर खड़ा करेगी संगठन, घेरेगी सरकार को-मिश्रा - AAP to fight for all seats in assembly election

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा का दावा है कि पार्टी 3 महीने में प्रदेश में मजबूत संगठन का खाका तैयार कर लेगी. इसके बाद महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरा जाएगा. मिश्रा ने बताया कि पार्टी राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर उम्मीदवार खड़े (AAP to fight for all seats in assembly election) करेगी और तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी.

AAP to fight for all seats in assembly election
आम आदमी पार्टी 3 महीने में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर खड़ा करेगी संगठन, घेरेगी सरकार को-मिश्रा
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 11:34 PM IST

अजमेर. आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में अपने पैर जमाने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी ने दिल्ली के द्वारका विधानसभा से विधायक और राजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा और महामंत्री देवेंद्र यादव को राजस्थान में संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी दी है. अजमेर क्लब में प्रेसवर्त्ता में प्रभारी विनय मिश्रा ने दावा किया है कि राजस्थान की 200 सीटों पर आप पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. वहीं तीन माह में संभाग और जिला स्तर पर संगठन का खाका तैयार हो जाएगा. मिश्रा ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस के कई नेता आप पार्टी के संपर्क में हैं.

राजस्थान में कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम के तहत आप पार्टी अपनी विचारधारा का प्रसार करने में जुटी हुई है. इसके तहत सभी संभाग मुख्यालय पर कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय मुद्दों से रूबरू होने के साथ संभाग और जिलों में संगठन की जमीन मजबूत करने की भी तैयारी की जा रही है. राजस्थान में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे के सहारे आप पार्टी 2023 में विधानसभा की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर तीसरे विकल्प के रूप में उभरने का दावा कर रही (AAP claims to be third option in Rajasthan) है. मिश्रा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी 3 महीने में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर खड़ा करेगी संगठन

पढ़ें: भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता 'आप' के संपर्क में, लेकिन हम कचरा नहीं लेंगे : विनय मिश्रा

कांग्रेस और भाजपा मिलकर कर रहे है भ्रष्टाचार: मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार के मामले में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. प्रदेश में जबरदस्त भ्रष्टाचार है. इतने अधिकारी और कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं. विपक्ष का कार्य भ्रष्टाचार के खिलाफ मुद्दा उठाना होता है, लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने में विपक्ष भी नदारद है. प्रदेश में पक्ष और विपक्ष के नेता मिलकर पैसा कमा रहे हैं. प्रदेश में 74 वर्षों में 52 साल कांग्रेस और 22 साल बीजेपी रही है. कांग्रेस और भाजपा को जनता से कोई सरोकार नहीं है.

पढ़ें: AAP Targets BJP : भाजपा दंगों की यूनिवर्सिटी है, भाजपा मुख्यालय पर बुलडोजर चला दो पूरे देश में दंगे बंद हो जाएंगे - विनय मिश्रा

मिश्रा ने कहा कि जनता पहचाने की कौन भ्रष्टाचार और भय मुक्त सरकार दे सकता है. राजस्थान में प्रशासन और नेता केवल जेब भरने का काम कर रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में संगठन बनाएगी और फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी. मिश्रा ने दावा किया कि आगामी 3 माह में संभाग जिला, विधानसभा और ग्राम पंचायत तक संगठन खड़ा किया जाएगा. पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं उनके कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें: डोटासरा ने 5 राज्यों में हार स्वीकारी, कहा- 2023 में कांग्रेस के लिए चुनौती नहीं बनेगी आप

मिश्रा का आरोप है कि राजस्थान सरकार महंगाई, बेरोजगारी और अपराध रोकने में विफल रही है. पूरे देश में सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोल-डीजल पर राजस्थान सरकार ले रही है. बिजली की कीमत भी अधिक है. प्रदेश में 32 प्रतिशत बेरोजगारी है. अपराध चरम पर है. महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार के मामलों में राजस्थान पहले नम्बर पर है. केजरीवाल ने दिल्ली में जनता को राहत देते हुए मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात दी. जनता का पैसा जनता के काम आए, नेताओं और अधिकारियों की जेब में ना जाए, ये काम केजरीवाल ने करके दिखाया है. मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर कई विधायक, पूर्व विधायक, समाज और जनता में अच्छी छवि रखने वाले नेताओं के अलावा देश प्रदेश में नाम कमाने वाली शख्सियतें और कुछ बड़े चेहरे भी पार्टी से संपर्क में है.

अजमेर. आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में अपने पैर जमाने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी ने दिल्ली के द्वारका विधानसभा से विधायक और राजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा और महामंत्री देवेंद्र यादव को राजस्थान में संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी दी है. अजमेर क्लब में प्रेसवर्त्ता में प्रभारी विनय मिश्रा ने दावा किया है कि राजस्थान की 200 सीटों पर आप पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. वहीं तीन माह में संभाग और जिला स्तर पर संगठन का खाका तैयार हो जाएगा. मिश्रा ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस के कई नेता आप पार्टी के संपर्क में हैं.

राजस्थान में कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम के तहत आप पार्टी अपनी विचारधारा का प्रसार करने में जुटी हुई है. इसके तहत सभी संभाग मुख्यालय पर कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय मुद्दों से रूबरू होने के साथ संभाग और जिलों में संगठन की जमीन मजबूत करने की भी तैयारी की जा रही है. राजस्थान में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे के सहारे आप पार्टी 2023 में विधानसभा की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर तीसरे विकल्प के रूप में उभरने का दावा कर रही (AAP claims to be third option in Rajasthan) है. मिश्रा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी 3 महीने में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर खड़ा करेगी संगठन

पढ़ें: भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता 'आप' के संपर्क में, लेकिन हम कचरा नहीं लेंगे : विनय मिश्रा

कांग्रेस और भाजपा मिलकर कर रहे है भ्रष्टाचार: मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार के मामले में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. प्रदेश में जबरदस्त भ्रष्टाचार है. इतने अधिकारी और कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं. विपक्ष का कार्य भ्रष्टाचार के खिलाफ मुद्दा उठाना होता है, लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने में विपक्ष भी नदारद है. प्रदेश में पक्ष और विपक्ष के नेता मिलकर पैसा कमा रहे हैं. प्रदेश में 74 वर्षों में 52 साल कांग्रेस और 22 साल बीजेपी रही है. कांग्रेस और भाजपा को जनता से कोई सरोकार नहीं है.

पढ़ें: AAP Targets BJP : भाजपा दंगों की यूनिवर्सिटी है, भाजपा मुख्यालय पर बुलडोजर चला दो पूरे देश में दंगे बंद हो जाएंगे - विनय मिश्रा

मिश्रा ने कहा कि जनता पहचाने की कौन भ्रष्टाचार और भय मुक्त सरकार दे सकता है. राजस्थान में प्रशासन और नेता केवल जेब भरने का काम कर रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में संगठन बनाएगी और फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी. मिश्रा ने दावा किया कि आगामी 3 माह में संभाग जिला, विधानसभा और ग्राम पंचायत तक संगठन खड़ा किया जाएगा. पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं उनके कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें: डोटासरा ने 5 राज्यों में हार स्वीकारी, कहा- 2023 में कांग्रेस के लिए चुनौती नहीं बनेगी आप

मिश्रा का आरोप है कि राजस्थान सरकार महंगाई, बेरोजगारी और अपराध रोकने में विफल रही है. पूरे देश में सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोल-डीजल पर राजस्थान सरकार ले रही है. बिजली की कीमत भी अधिक है. प्रदेश में 32 प्रतिशत बेरोजगारी है. अपराध चरम पर है. महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार के मामलों में राजस्थान पहले नम्बर पर है. केजरीवाल ने दिल्ली में जनता को राहत देते हुए मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात दी. जनता का पैसा जनता के काम आए, नेताओं और अधिकारियों की जेब में ना जाए, ये काम केजरीवाल ने करके दिखाया है. मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर कई विधायक, पूर्व विधायक, समाज और जनता में अच्छी छवि रखने वाले नेताओं के अलावा देश प्रदेश में नाम कमाने वाली शख्सियतें और कुछ बड़े चेहरे भी पार्टी से संपर्क में है.

Last Updated : Apr 26, 2022, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.