अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले ब्यावर रोड पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक फल बेचने वाले युवक का हाथ और पैर कट गए. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया है.
आरपीएफ के उपनिरीक्षक राहुल जानू ने बताया कि सुंदर नगर निवासी युवक बिट्टू उर्फ रोहित केसरगंज एरिया में अपने घर जाने के लिए एचएमटी कॉलोनी के सामने से रेलवे लाइन पार कर रहा था. ऐसे में अचानक मालगाड़ी आ गई. उसके पास सामान होने के कारण वह संभवत: मालगाड़ी के आने का आभास नहीं कर सका और वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस दौरान उसका एक हाथ और एक पैर कट कर शरीर से अलग हो गया.
यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और लादेन की वीडियो कॉल वायरल
हादसे की सूचना मिलते ही युवक के परिजन और अन्य लोग वहां आ गए. इस दौरान सूचना मिलते ही जीआरपी थानाधिकारी सुशीला बिश्नोई भी मौके पर पहुंची, लेकिन मामला रामगंज थाना क्षेत्र का होने के कारण रामगंज थाने के एएसआई बाबूलाल ने एंबुलेंस के जरिए घायल रोहित को जेएलएन अस्पताल भिजवाया. चिकित्साकर्मियों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.