जयपुर. आईपीएल की तर्ज पर वुमंस T20 टूर्मानेंट का बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी किया है. जिसमें खास बात यह है कि इस बार बीसीसीआई ने वेन्यू राजधानी जयपुर में तय किया है.
इस दौरान राजधानी जयपुर में 4 वुमंस T20 चैलेंज मैचों का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले भी बीसीसीआई ने इस तरह के मैच मुंबई में आयोजित करवाए थे. लेकिन. इस बार इन मैचों का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा. जहां विश्व की जानी-मानी महिला क्रिकेटर मैदान पर खेलती नजर आएंगी. इन सभी मैचों का आयोजन आईपीएल के नियम के अनुसार किया जाएगा.
जयपुर में इस दिन होंगे मैच
इसके तहत बीसीसीआई ने 3 टीमें तैयार की है. जिनके नाम सुपरनोवाज़, वेलोसिटी, और ट्राईब्लेजर्स है. पहला मुकाबला 6 मई को सुपरनोवास वर्सेस ट्राईब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 8 मई को ट्राईब्लेजर्स वर्सेस वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला 9 मई को सुपरनोवास वर्सेस वेलो सिटी के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 11 मई को पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. इन सभी मुकाबलों का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा.