ETV Bharat / briefs

सहकारिता निरीक्षकों ने पेश की मानवता की मिसाल

कोरोना की चपेट में आने से सहकारिता विभाग के विशेष लेखा परीक्षक कार्यालय में कार्यरत निरीक्षक सोमदत्त भट्ट का निधन हो गया था. जिसके बाद सहकारिता विभाग के कर्मचारियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए भट्ट के परिवार को 4 लाख 45 हजार 402 रुपये की आर्थिक मदद की.

jaipur news, cooperative department
सहकारिता निरीक्षकों ने पेश की मानवता की मिसाल
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 6:35 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी ने प्रत्येक वर्ग को प्रभावित किया है. इससे सरकारी सेवा में कार्य करने वाले कार्मिक भी प्रभावित हो रहे हैं. सहकारिता विभाग में विशेष लेखा परीक्षक कार्यालय जयपुर में कार्यरत निरीक्षक सोमदत्त भट्ट भी कोरोना संक्रमित होने से 6 सितम्बर को निधन हो गया. ऐसे में सहकारिता निरीक्षक एसोसिएशन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए परिवार को 4 लाख 45 हजार 402 रुपये की संतप्त परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की.

jaipur news, cooperative department
सहकारिता निरीक्षकों ने पेश की मानवता की मिसाल

भट्ट 2001 से सहकारिता विभाग में निरीक्षक के पद सेवारत थे. सहकारिता निरीक्षक एसोसिएशन से जुड़े निरीक्षकों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों ने मात्र वाट्सएप सूचना के आधार पर ही 2100-2100 रुपये का योगदान देकर मानवीय सहायता का एक नया उदाहरण पेश किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान का हिस्सा बनकर गहलोत की मंशा को सहकारिता निरीक्षक एसोसिएशन ने फलीभूत किया है.

पढ़ें- अधिकारियों की लापरवाही के चलते 1 करोड़ से अधिक के घटिया किस्म के घी की हुई थी बिक्री, अब गिरेजी गाज

एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र रिणवा के साथ महासचिव राजेन्द्र मानोता, राजकुमार शर्मा, टीकाराम त्रिवेदी, राजेश जोशी एवं श्याम सुन्दर शर्मा ने संतप्त परिवार के घर जाकर स्वर्गीय भट्ट की पत्नी प्रीति पाठक को 4.45 लाख रुपये का चेक दिया. स्वर्गीय भट्ट के एक पुत्री है. इस अवसर पर उनके पिता गणेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे. इस मौके पर स्वर्गीय भट्ट की पत्नी एवं उनके पिता ने भावुक हृदय से एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया.

जयपुर. कोरोना महामारी ने प्रत्येक वर्ग को प्रभावित किया है. इससे सरकारी सेवा में कार्य करने वाले कार्मिक भी प्रभावित हो रहे हैं. सहकारिता विभाग में विशेष लेखा परीक्षक कार्यालय जयपुर में कार्यरत निरीक्षक सोमदत्त भट्ट भी कोरोना संक्रमित होने से 6 सितम्बर को निधन हो गया. ऐसे में सहकारिता निरीक्षक एसोसिएशन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए परिवार को 4 लाख 45 हजार 402 रुपये की संतप्त परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की.

jaipur news, cooperative department
सहकारिता निरीक्षकों ने पेश की मानवता की मिसाल

भट्ट 2001 से सहकारिता विभाग में निरीक्षक के पद सेवारत थे. सहकारिता निरीक्षक एसोसिएशन से जुड़े निरीक्षकों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों ने मात्र वाट्सएप सूचना के आधार पर ही 2100-2100 रुपये का योगदान देकर मानवीय सहायता का एक नया उदाहरण पेश किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान का हिस्सा बनकर गहलोत की मंशा को सहकारिता निरीक्षक एसोसिएशन ने फलीभूत किया है.

पढ़ें- अधिकारियों की लापरवाही के चलते 1 करोड़ से अधिक के घटिया किस्म के घी की हुई थी बिक्री, अब गिरेजी गाज

एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र रिणवा के साथ महासचिव राजेन्द्र मानोता, राजकुमार शर्मा, टीकाराम त्रिवेदी, राजेश जोशी एवं श्याम सुन्दर शर्मा ने संतप्त परिवार के घर जाकर स्वर्गीय भट्ट की पत्नी प्रीति पाठक को 4.45 लाख रुपये का चेक दिया. स्वर्गीय भट्ट के एक पुत्री है. इस अवसर पर उनके पिता गणेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे. इस मौके पर स्वर्गीय भट्ट की पत्नी एवं उनके पिता ने भावुक हृदय से एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.