ETV Bharat / briefs

बानसूर में राजस्व विभाग की कार्रवाई, 100 साल पुराना रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराया

बानसूर में राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव बाबरिया में करीब 100 साल से बंद आम रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से खुलवाया है. यह रास्ता राजस्व ग्राम बाबरिया को राजस्व ग्राम देवसन से जोड़ता है.

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:53 PM IST

बानसूर (अलवर). राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गांव बाबरिया में करीब 100 साल से बंद आम रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से खुलवाया है. बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया गया था कि आराजी खसरा नंबर 1463 रकबा 0.81 हेक्टेयर पटवार हल्का बाबरिया में राजस्व रिकार्ड में गैर मुमकिन रास्ता दर्ज है, जो कि सौ वर्ष पूर्व प्रचलित रास्ता था, लेकिन वर्तमान में निकटवर्ती काश्तकारों द्वारा मेडबंदी और तारबंदी कर रास्ते को अवरूद्ध कर रखा है.

यह रास्ता राजस्व ग्राम बाबरिया को राजस्व ग्राम देवसन से जोड़ता है. शिकायत का सत्यापन पटवारी हल्का बाबरिया विजेंद्र सिंह से करवाने पर शिकायत सही पाई गई. दो गांवों की सीमा पर स्थित होने के कारण तहसीलदार ने स्वयं की उपस्थिति में पटवारी हल्का देवसन राजाराम यादव और पटवारी हल्का बाबरिया विजेंद्र सिंह की संयुक्त टीम का गठन कर सीमा ज्ञान कर काश्तकारों की समझाइश द्वारा जेसीबी मशीन से अतिक्रमित रास्ते को खुलवाया. इस कार्रवाई के दौरान बाबरिया सरपंच और अनेक ग्रामीण मौजूद रहे. अतिक्रमित रास्ते के खुलने पर ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें- कोटा: दाऊद के गुर्गे दानिश चिकना को कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा

दरअसल बानसूर में कई वर्षो से आम रास्तों पर हुए अतिक्रमण को लेकर तहसील दार को शिकायत मिलने के तुरंत बाद हल्का पटवारी से सत्यापन कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं सैकड़ों सालों से आम रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में कार्रवाई कर आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाया है.

बानसूर (अलवर). राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गांव बाबरिया में करीब 100 साल से बंद आम रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से खुलवाया है. बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया गया था कि आराजी खसरा नंबर 1463 रकबा 0.81 हेक्टेयर पटवार हल्का बाबरिया में राजस्व रिकार्ड में गैर मुमकिन रास्ता दर्ज है, जो कि सौ वर्ष पूर्व प्रचलित रास्ता था, लेकिन वर्तमान में निकटवर्ती काश्तकारों द्वारा मेडबंदी और तारबंदी कर रास्ते को अवरूद्ध कर रखा है.

यह रास्ता राजस्व ग्राम बाबरिया को राजस्व ग्राम देवसन से जोड़ता है. शिकायत का सत्यापन पटवारी हल्का बाबरिया विजेंद्र सिंह से करवाने पर शिकायत सही पाई गई. दो गांवों की सीमा पर स्थित होने के कारण तहसीलदार ने स्वयं की उपस्थिति में पटवारी हल्का देवसन राजाराम यादव और पटवारी हल्का बाबरिया विजेंद्र सिंह की संयुक्त टीम का गठन कर सीमा ज्ञान कर काश्तकारों की समझाइश द्वारा जेसीबी मशीन से अतिक्रमित रास्ते को खुलवाया. इस कार्रवाई के दौरान बाबरिया सरपंच और अनेक ग्रामीण मौजूद रहे. अतिक्रमित रास्ते के खुलने पर ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें- कोटा: दाऊद के गुर्गे दानिश चिकना को कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा

दरअसल बानसूर में कई वर्षो से आम रास्तों पर हुए अतिक्रमण को लेकर तहसील दार को शिकायत मिलने के तुरंत बाद हल्का पटवारी से सत्यापन कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं सैकड़ों सालों से आम रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में कार्रवाई कर आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.