ETV Bharat / bharat

त्रिकूट रोपवे हादसे से ठीक पहले का वीडियो सामने आया - त्रिकूट पहाड़ रोपवे

झारखंड में त्रिकूट रोप वे हादसे से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हादसे के बाद केबिन में बैठे लोग घबरा जाते हैं और भगवान को याद करने लगे हैं.

trikut
त्रिकूट
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 5:34 PM IST

रांची: त्रिकूट रोपवे हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे से ठीक पहले का है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जब हादसा हुआ ट्रॉली में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए भगवान को याद करने लगे. त्रिकूट में 10 अप्रैल को शाम करीब 4.30 बजे ये हादसा हुआ, इसमें 1500 फीट ऊंचाई पर 63 लोग फंस गए थे. जिंदगी और मौत के बीच इन लोगों ने करीब 45 घंटे बिताये.

जो वीडियो सामने आया है उसमें त्रिकूट पहाड़ की 1500 फीट की ऊंचाई को साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक झटके में रोपवे हिलने लगता है और उसमें बैठे लोग गिर जाते हैं. हादसे के बाद ट्रॉली में बैठे लोग भगवान को याद करने लगते हैं. रोपवे ट्रॉली में बैठे लोग सहमे हुए थे और उन्हें अंदेशा हो गया था कि वे बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. इस हादसे में करीब आधा दर्जन ट्रॉलियां हवा में अटक गईं थीं, जिसमें करीब 63 लोग सवार थे. जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय कुछ लोग घायल हुए थे.

त्रिकूट रोप वे हादसे से ठीक पहले का वीडियो

यह भी पढ़ें- Ropeway Accidents Chronology: जानिए, देश में कब-कब और कहां-कहां हुए ऐसे रोपवे हादसे

हादसे के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जिसमें भारतीय वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने 45 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर बाकी लोगों को निकाला. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें एक व्यक्ति की पहले ही दिन मौत हो गई थी. जबकि दूसरे दिन एक व्यक्ति की मौत हेलीकॉप्टर पर से फिसलकर नीचे गिरने से हुई जबकि एक महिला की मौत रस्सी टूट जाने के बाद नीचे गिरने से हुई.

रांची: त्रिकूट रोपवे हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे से ठीक पहले का है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जब हादसा हुआ ट्रॉली में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए भगवान को याद करने लगे. त्रिकूट में 10 अप्रैल को शाम करीब 4.30 बजे ये हादसा हुआ, इसमें 1500 फीट ऊंचाई पर 63 लोग फंस गए थे. जिंदगी और मौत के बीच इन लोगों ने करीब 45 घंटे बिताये.

जो वीडियो सामने आया है उसमें त्रिकूट पहाड़ की 1500 फीट की ऊंचाई को साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक झटके में रोपवे हिलने लगता है और उसमें बैठे लोग गिर जाते हैं. हादसे के बाद ट्रॉली में बैठे लोग भगवान को याद करने लगते हैं. रोपवे ट्रॉली में बैठे लोग सहमे हुए थे और उन्हें अंदेशा हो गया था कि वे बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. इस हादसे में करीब आधा दर्जन ट्रॉलियां हवा में अटक गईं थीं, जिसमें करीब 63 लोग सवार थे. जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय कुछ लोग घायल हुए थे.

त्रिकूट रोप वे हादसे से ठीक पहले का वीडियो

यह भी पढ़ें- Ropeway Accidents Chronology: जानिए, देश में कब-कब और कहां-कहां हुए ऐसे रोपवे हादसे

हादसे के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जिसमें भारतीय वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने 45 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर बाकी लोगों को निकाला. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें एक व्यक्ति की पहले ही दिन मौत हो गई थी. जबकि दूसरे दिन एक व्यक्ति की मौत हेलीकॉप्टर पर से फिसलकर नीचे गिरने से हुई जबकि एक महिला की मौत रस्सी टूट जाने के बाद नीचे गिरने से हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.