ETV Bharat / bharat

Nagore Road Accident: नागौर में दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल - नागौर में दो सड़क हादसे में 7 की मौत कई घायल

नागौर जिले में आज दो सड़क हादसे में 7 की मौत, 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. नागौर के अमरपुरा में बस और ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई, तो वहीं खींवसर में बाइक सवार तीन लोगों के कुचले जाने की खबर है. सभी मृतकों के शव को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है, साथ ही घायलों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है

seven people died in two accidents in Nagore Rajasthan
नागौर में दो सड़क हादसे में 7 की मौत 20 से ज्यादा घायल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Sep 10, 2023, 12:30 PM IST

नागौर जिले में दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 की मौत

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में आज रविवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 लोगों के मौत की खबर सामने आई है. नागौर जिले के अमरपुरा में तड़के सुबह बस और ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर खींवसर में देर रात एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी है. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. इस प्रकार दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

अमरपुरा बस व ट्रेलर की भिड़ंत : नागौर के निकट अमरपुरा में आज सुबह बस व ट्रेलर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस व ट्रेलर के परखच्चे तक उड़ गए. इसके साथ ही बस पलटी खाते हुए पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद आस पास के लोगों ने बस के अंदर बैठी सवारियों मदद की. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल सदर थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की गंभीरता पर नजर बनाए हुए है. वहीं मरने वालो के शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है 3 घायलों की हालत गंभीर है जिन्हें हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें राजस्थान के चूरू में ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर, 5 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल रेफर

खींवसर में जीप ने 3 को कुचला : इधर खींवसर थाना क्षेत्र के बैराथल कलां-शिवपुरा मार्ग पर बैराथल गांव के पास देर रात जीप ने बाइक को टक्कर मार दी है. जीप ने बाइक सवार मां और उसके दो बेटों को कुचल दिया. जिसमें तीनों की र्दनाक मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बैराथल कलां निवासी भंवराराम की पत्नी कली देवी अपने दो बेटे भोमाराम और गजेन्द्र के साथ खेत में काम करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. तभी बैराथल कलां-शिवपुरा मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही जीप ने तीनों को चपेट में ले लिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में खींवसर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत भोमाराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि कली देवी व गजेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. परिजन दोनों को एम्बुलेंस से जोधपुर लेकर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में दोनों ने भी दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जीप चालक नशे में था. खींवसर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि तीनों के शव खींवसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र की मॉर्चरी में रखवाए हैं. आज रविवार को इन शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद इन शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

नागौर जिले में दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 की मौत

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में आज रविवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 लोगों के मौत की खबर सामने आई है. नागौर जिले के अमरपुरा में तड़के सुबह बस और ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर खींवसर में देर रात एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी है. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. इस प्रकार दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

अमरपुरा बस व ट्रेलर की भिड़ंत : नागौर के निकट अमरपुरा में आज सुबह बस व ट्रेलर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस व ट्रेलर के परखच्चे तक उड़ गए. इसके साथ ही बस पलटी खाते हुए पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद आस पास के लोगों ने बस के अंदर बैठी सवारियों मदद की. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल सदर थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की गंभीरता पर नजर बनाए हुए है. वहीं मरने वालो के शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है 3 घायलों की हालत गंभीर है जिन्हें हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें राजस्थान के चूरू में ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर, 5 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल रेफर

खींवसर में जीप ने 3 को कुचला : इधर खींवसर थाना क्षेत्र के बैराथल कलां-शिवपुरा मार्ग पर बैराथल गांव के पास देर रात जीप ने बाइक को टक्कर मार दी है. जीप ने बाइक सवार मां और उसके दो बेटों को कुचल दिया. जिसमें तीनों की र्दनाक मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बैराथल कलां निवासी भंवराराम की पत्नी कली देवी अपने दो बेटे भोमाराम और गजेन्द्र के साथ खेत में काम करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. तभी बैराथल कलां-शिवपुरा मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही जीप ने तीनों को चपेट में ले लिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में खींवसर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत भोमाराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि कली देवी व गजेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. परिजन दोनों को एम्बुलेंस से जोधपुर लेकर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में दोनों ने भी दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जीप चालक नशे में था. खींवसर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि तीनों के शव खींवसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र की मॉर्चरी में रखवाए हैं. आज रविवार को इन शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद इन शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2023, 12:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.