ETV Bharat / bharat

पेड़ पर बाइक से चढ़ाई, फिर दी टीम इंडिया को बधाई

बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T-20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की टीम (BCCI has announced Team India squad) की घोषणा कर दी है. विश्व कप के लिए टीम के एलान के बाद ट्री बाइक के आविष्कारक गणपति भट्ट ने पेड़ पर बाइक चढ़ाकर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं.

पेड़ चढ़कर टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
पेड़ चढ़कर टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 7:46 PM IST

बेंगलुरु : बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T-20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की टीम (BCCI has announced Team India squad) की घोषणा कर दी है.

इसके बाद गणपति भट्ट (Ganapathi Bhatt) जो एक ग्रामीण किसान हैं और ट्री बाइक के आविष्कारक हैं. उन्होंने सुपारी के पेड़ पर चढ़कर (climbing Areca nut) टीम इंडिया को शुभकामनाएं (wishes Team India) दी हैं.

गणपति भट्ट और उनके बच्चों ने स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) द्वारा निर्मित एक विज्ञापन में सुपारी के पेड़ पर चढ़कर भारतीय तिरंगा लिए टीम इंडिया को ऑल द बेस्ट (All The Best) कह रहे हैं.

इस तरह गणपति भट्ट एक बार फिर वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल (gaining popularity in global level) कर रहे हैं. यह विज्ञापन टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट ब्रेक टाइम (World Cup tournament Break Time) के दौरान चलाया जाएगा. यह विज्ञापन मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) का उत्साह बढ़ाने के लिए है.

पेड़ चढ़कर टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

गणपति भट्ट दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुक के साजिपामूडा गांव ते निवासी और किसान हैं. उन्होंने कृषि श्रमिकों की समस्या को हल करने के लिए 2019 में ईंधन-इंजन वाली घरेलू ट्री बाइक (विशेषकर सुपारी के पेड़ों पर चढ़ने के लिए) का आविष्कार किया था. इस बाइक ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया है.

पढ़ें - T-20 World Cup: मार्गदर्शक बनते ही बवाल में फस गए Dhoni, लगा गंभीर आरोप

एक अमेरिकी चैनल 'हिस्ट्री'ने भी इस संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra group ) समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी गणपति भट के आविष्कार की प्रशंसा की.

बेंगलुरु : बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T-20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की टीम (BCCI has announced Team India squad) की घोषणा कर दी है.

इसके बाद गणपति भट्ट (Ganapathi Bhatt) जो एक ग्रामीण किसान हैं और ट्री बाइक के आविष्कारक हैं. उन्होंने सुपारी के पेड़ पर चढ़कर (climbing Areca nut) टीम इंडिया को शुभकामनाएं (wishes Team India) दी हैं.

गणपति भट्ट और उनके बच्चों ने स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) द्वारा निर्मित एक विज्ञापन में सुपारी के पेड़ पर चढ़कर भारतीय तिरंगा लिए टीम इंडिया को ऑल द बेस्ट (All The Best) कह रहे हैं.

इस तरह गणपति भट्ट एक बार फिर वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल (gaining popularity in global level) कर रहे हैं. यह विज्ञापन टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट ब्रेक टाइम (World Cup tournament Break Time) के दौरान चलाया जाएगा. यह विज्ञापन मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) का उत्साह बढ़ाने के लिए है.

पेड़ चढ़कर टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

गणपति भट्ट दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुक के साजिपामूडा गांव ते निवासी और किसान हैं. उन्होंने कृषि श्रमिकों की समस्या को हल करने के लिए 2019 में ईंधन-इंजन वाली घरेलू ट्री बाइक (विशेषकर सुपारी के पेड़ों पर चढ़ने के लिए) का आविष्कार किया था. इस बाइक ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया है.

पढ़ें - T-20 World Cup: मार्गदर्शक बनते ही बवाल में फस गए Dhoni, लगा गंभीर आरोप

एक अमेरिकी चैनल 'हिस्ट्री'ने भी इस संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra group ) समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी गणपति भट के आविष्कार की प्रशंसा की.

Last Updated : Sep 9, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.