ETV Bharat / bharat

Bulli Bai App Case: मुंबई पुलिस ने ओडिशा में एमबीए डिग्रीधारी युवक को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने बुल्ली बाई ऐप मामले (Bulli Bai app case) में ओडिशा से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 28 वर्षीय नीरज सिंह के रूप में की गई है, जो एमबीए डिग्री धारी है. मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Bulli Bai App Case
बुल्ली बाई ऐप मामला
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 3:41 PM IST

मुंबई : मुंबई अपराध शाखा की साइबर पुलिस ने बुल्ली बाई ऐप मामले (Bulli Bai app case) में गुरुवार को ओडिशा से एक युवक को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 28 वर्षीय नीरज सिंह के रूप में की गई है, जो एमबीए डिग्री धारी है. पुलिस के अनुसार नीरज ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर ऐप के निर्माण की योजना बनाई थी. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें 'नीलामी' के लिए डालकर उन्हें निशाना बनाया जाता था.

अधिकारी ने कहा, 'नीरज की भूमिका इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आई. पूछताछ के बाद साइबर थाने की एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए ओडिशा भेजी गई थी.' उन्होंने बताया कि नीरज को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे एक अदालत में पेश किया जाएगा. नीरज की गिरफ्तारी के साथ मुंबई पुलिस बुल्ली बाई ऐप मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उससे पहले, श्वेता सिंह (18) और मयंक रावल (21) को उत्तराखंड से, जबकि इंजीनियरिंग छात्र विशाल कुमार झा (21) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- मुंबई पुलिस को चैलेंज कर रहा था बुल्ली बाई मामले का मुख्य आरोपी नीरज

बुल्ली बाई ऐप मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं में कथित तौर पर शामिल नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ्तार किया था. ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म 'गिटहब' पर मौजूद 'बुल्ली बाई' ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें 'नीलामी' के लिए डालने की शिकायतें सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

हालांकि, ऐप पर कोई वास्तविक 'नीलामी' या 'बिक्री' नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य लक्षित महिलाओं को डराना और अपमानित करना था.

मुंबई : मुंबई अपराध शाखा की साइबर पुलिस ने बुल्ली बाई ऐप मामले (Bulli Bai app case) में गुरुवार को ओडिशा से एक युवक को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 28 वर्षीय नीरज सिंह के रूप में की गई है, जो एमबीए डिग्री धारी है. पुलिस के अनुसार नीरज ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर ऐप के निर्माण की योजना बनाई थी. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें 'नीलामी' के लिए डालकर उन्हें निशाना बनाया जाता था.

अधिकारी ने कहा, 'नीरज की भूमिका इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आई. पूछताछ के बाद साइबर थाने की एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए ओडिशा भेजी गई थी.' उन्होंने बताया कि नीरज को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे एक अदालत में पेश किया जाएगा. नीरज की गिरफ्तारी के साथ मुंबई पुलिस बुल्ली बाई ऐप मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उससे पहले, श्वेता सिंह (18) और मयंक रावल (21) को उत्तराखंड से, जबकि इंजीनियरिंग छात्र विशाल कुमार झा (21) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- मुंबई पुलिस को चैलेंज कर रहा था बुल्ली बाई मामले का मुख्य आरोपी नीरज

बुल्ली बाई ऐप मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं में कथित तौर पर शामिल नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ्तार किया था. ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म 'गिटहब' पर मौजूद 'बुल्ली बाई' ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें 'नीलामी' के लिए डालने की शिकायतें सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

हालांकि, ऐप पर कोई वास्तविक 'नीलामी' या 'बिक्री' नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य लक्षित महिलाओं को डराना और अपमानित करना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.