नदी से खारा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, मूकदर्शक बना प्रशासन
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। गांवों में लगे हैंडपंपों से खारा पानी निकलने की वजह से ग्रामीणों को पीने का पानी भरने के लिए डेढ़ किलोमीटर दूर पार्वती नदी पर पहुंचना पड़ता है. इस कारण ग्रामीणों का दिन भर का समय सिर्फ पानी ढोने में ही बर्बाद हो जाता है. इससे उन्हें न सिर्फ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि उनके दूसरे काम-काज भी प्रभावित होते हैं. जिम्मेदार अधिकारी इन गांवों में मीठा पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए किसी भी तरह के कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं. मुदालापाड़ा और अडूसा सहित 2 गांवों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.