इसे कहते हैं जलसैलाब...अटल सागर डैम के खोले गए 10 गेट, हर जगह पानी-पानी, VIDEO देखें - शिवपुरी बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी के अटल सागर डैम के 10 गेट खोले गए हैं. जिसके बाद आसपास के इलाके और सिंध नदी से सटकर बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया. कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण सिंध नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिस वजह से डैम में भी पानी का दबाव बढ़ रहा था. स्थिति को देखते हुए डैम के 10 गेट खोले गए हैं. वहीं एहतियात के तौर पर प्रशासन और बचाव दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. शिवपुरी में बाढ़ आने के बाद से बचाव दल मौके पर ही मौजूद है.