सीनियर सिटीजनस की नर्मदा परिक्रमा यात्रा,16 दिन में तय किया 1600 किलोमीटर की यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। महाराष्ट्र नाशिक के सीनियर यंग ग्रुप के 9 लोग अपनी नर्मदा परिक्रमा के 16वें दिन 1600 किलोमीटर की यात्रा तय कर रायसेन पहुंचा. मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर से शुरू की नर्मदा परिक्रमा यात्रा में 60 से ऊपर उम्र लोग शामिल है. ग्रुप के लोगों का कहना है कि समाज में संदेश देना चाहते है कि कोरोना महामारी में अपनी इम्युनिटी को मजबूत रखने के लिए साइकलिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है. यह ग्रुप अगले 14 दिन में 2000 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगा. ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि लोग मोटर साइकिल और गाड़ियों से तो नर्मदा परिक्रमा करते है, हमारा उद्देश्य साइकल से यात्रा का है. इससे पर्यावरण स्वच्छ रहता है और साइकिलिंग से इम्युनिटी पॉवर बढ़ता है. हमारे नाशिक साइकिलिंग ग्रुप में किसी को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है सभी 60 साल से ऊपर है.