मंडला पहुंचे राज्यपाल मंगूभाई पटेल, विश्व सिकलसेल जागरुकता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में हुए शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
मण्डला। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर मंडला के सेमरखापा के एकलव्य परिसर में संगोष्ठी एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. राज्यपाल पटेल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि "सिकलसेल एनीमिया में जागरूक करना महत्वपूर्ण काम है. हर व्यक्ति, हर समुदाय अपने स्तर पर कम से कम एक व्यक्ति को सिकल सेल एनीमिया बीमारी के प्रबंधन-इलाज के बारे में जागरूक करे और मानवता की सेवा में सहभागी बने. मानव सेवा ही प्रभु की सेवा है. इस नेक काम में हर कोई यथासंभव सहयोग जरुर करें. केन्द्र सरकार द्वारा 2025 तक भारत को टीवी मुक्त एवं 2047 तक भारत को सिकल सेल एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा और सरकार का सहयोग करना पड़ेगा. सिकलसेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है. इसके उन्मूलन के लिए हर परिवार में जाकर काउंसलिंग एवं स्क्रीनिंग करना होगा. भारत सरकार में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि 19 जून यानी विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस है. आज मंडला में इस मौके पर कैंप लगाया था. इसमें राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल हुए. मध्यप्रदेश के 20 जिले इस बीमारी से ग्रसित है. जिसके लिए लोगों को जागरुक करने के लिए शिविर लगाया था."