भोपाल में शहीद भवन में सांस्कृतिक संचनालय का आयोजन, साधना जेजूरिकर ने बांधा समा
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मित्र याद में भोपाल में शहीद भवन में सांस्कृतिक संचनालय का आयोजन किया गया. समन्वय मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय और सहयोग स्वराज संचनालय के सहयोग से शहीद भवन भोपाल में द्वितीय दिन साधना जेजूरिकर का गजल गायन हुआ. देश और विदेश में कई कार्यक्रम आयोजित कर चुकीं साधना ने गुलाम अली की गजल विजार्ड नामक किताब भी लिखी है. जो टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित है. उनको अनूप जलोटा, महेंद्र कपूर, अजय श्रीवास्तव, इला अरुण साहनी का भी सानिध्य मिला है.