विदिशा। प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है. निचली बस्तियों में पानी भरने की स्थिती से बचने के लिए प्रशासन ने शहर भर में कई राहत शिविर लगाए हैं. लेकिन राहत शिविरों की असलियत तब समने आई जब यहां पहुंचे लोगों ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी. जबकि प्रशासन के द्वारा अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाए जाने की बात कही जा रही है.
राहत शिविरों में रुके लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रशासन ने राहत शिविरों में हम लोगों को जब से रुकवाया है, तब से लेकर अब तक पलटकर एक बार हमारा हाल जानने तक नहीं आएं. शिविरों में न तो खाने का इंतेजाम है और ना ही पेयजल की कोई व्यवस्था, बच्चों को आंगनबाड़ी में छोड़ना पड़ रहा है, लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों को कई बार फोन कर बदइंतजामी की शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई पूछने तक नहीं आया है.