विदिशा। सालों से चल रही विदिशा जिला पंचायत में होने वाली जनसुनवाई में हर मंगलवार को ग्रामीण एक ही आस में आता है कि, जिला मुख्यालय पर पहुंचकर उसकी समस्या का समाधान हो सकेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता. उनकी समस्याएं जस की तस ही रहती हैं.
जिला पंचायत में तमाम अधिकारियों का हुजूम जमा होकर सुनवाई करने का दावे कर लोगों की समस्या निपटाने का दम भरता है, पर यह जनसुनवाई मजह एक औपचारिता बन कर रह गई है. लोगों का कहना है कि, जो छोटी-छोटी समस्या लेकर वे महीनों पहले आए थे आज तक उसी समस्या को लेकर वो यहां चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
हर मंगलवार को जिला पंचायत में लगने वाली जनसुनवाई में एक ही आस में पहुंचते हैं, इस मंगलवार भी पीड़ित अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में उनकी समस्या का निराकरण होगा, पर इस बार भी अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन का लॉलीपॉप दे दिया है.