ETV Bharat / state

सालों से चल रही जनसुनवाई, ग्रामीणों की समस्या आज भी जस की तस - Public hearing in Vidisha

विदिशा जिला पंचायत में मंगलवार में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे लोगों का कहना है कि, यहां भी उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं होता है.

Solution of problem not happening in public hearing for years vidisha
जनसुनवाई में नही होता समस्याओं का समाधान
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 3:49 PM IST

विदिशा। सालों से चल रही विदिशा जिला पंचायत में होने वाली जनसुनवाई में हर मंगलवार को ग्रामीण एक ही आस में आता है कि, जिला मुख्यालय पर पहुंचकर उसकी समस्या का समाधान हो सकेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता. उनकी समस्याएं जस की तस ही रहती हैं.

जनसुनवाई में नही होता समस्याओं का समाधान

जिला पंचायत में तमाम अधिकारियों का हुजूम जमा होकर सुनवाई करने का दावे कर लोगों की समस्या निपटाने का दम भरता है, पर यह जनसुनवाई मजह एक औपचारिता बन कर रह गई है. लोगों का कहना है कि, जो छोटी-छोटी समस्या लेकर वे महीनों पहले आए थे आज तक उसी समस्या को लेकर वो यहां चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

हर मंगलवार को जिला पंचायत में लगने वाली जनसुनवाई में एक ही आस में पहुंचते हैं, इस मंगलवार भी पीड़ित अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में उनकी समस्या का निराकरण होगा, पर इस बार भी अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन का लॉलीपॉप दे दिया है.

विदिशा। सालों से चल रही विदिशा जिला पंचायत में होने वाली जनसुनवाई में हर मंगलवार को ग्रामीण एक ही आस में आता है कि, जिला मुख्यालय पर पहुंचकर उसकी समस्या का समाधान हो सकेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता. उनकी समस्याएं जस की तस ही रहती हैं.

जनसुनवाई में नही होता समस्याओं का समाधान

जिला पंचायत में तमाम अधिकारियों का हुजूम जमा होकर सुनवाई करने का दावे कर लोगों की समस्या निपटाने का दम भरता है, पर यह जनसुनवाई मजह एक औपचारिता बन कर रह गई है. लोगों का कहना है कि, जो छोटी-छोटी समस्या लेकर वे महीनों पहले आए थे आज तक उसी समस्या को लेकर वो यहां चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

हर मंगलवार को जिला पंचायत में लगने वाली जनसुनवाई में एक ही आस में पहुंचते हैं, इस मंगलवार भी पीड़ित अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में उनकी समस्या का निराकरण होगा, पर इस बार भी अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन का लॉलीपॉप दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.