विदिशा। जिले में कई भवन पूराने होने के चलते कमजोर हो गए हैं. ये जर्जर भवन शहर के बीचों बीच मौजूद हैं.इनके क्षतिग्रस्त होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
शहर के बीचों बीच मौजूद जर्जर मकान, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जिले में जर्जर भवनों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते लोगों की जान भी खतरे में है.
जर्जर मकान
विदिशा। जिले में कई भवन पूराने होने के चलते कमजोर हो गए हैं. ये जर्जर भवन शहर के बीचों बीच मौजूद हैं.इनके क्षतिग्रस्त होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
Intro:Etv exul.
शहर विदिशा में सेंकडो भबन उम्रदराज के बाद जर्जर भबनो में तब्दील हो गए यह जर्जर भबन कहीं और नही बल्कि शहर के बीचों बीच मौजूद है यह इलाका हमेशा रस भरा होता है दरखते यह भबन अगर धराशाही होते हैं तो कोई बड़ी घटना को घटित कर सकते हैं जब इस मामले को etv भारत ने उठाया तो नगरीय प्रशासन अब जर्जर भबनो का सर्वे करा कर उन्हें जमीदोष करने की बात कह रहा है Body:विदिशा शहर के बीचों बीच मेन बाजार में दरखते यह भबन शहर में किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है सबसे हैरानी की बात तो यह है इन जर्जर भबनो में लोग जान जोखिम में डालकर रह रहे है यह मकान गिरने की कगार पर हैं पर इन सब बातों से प्रशासन बेखबर है Conclusion:जब इस मामले में नगरीय प्रशासन से बात की गई तो नगर में कितने जर्जर भबन है प्रशासन खुद इस मुद्दे से बेखबर नज़र आया etv भारत ने जब इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया तो अब नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर सिंह अब शहर के जर्जर भबनो का सर्वे करा कर जर्जर भबनो को जमीदोष करने की बात कह रहे हैं ।
शहर विदिशा में सेंकडो भबन उम्रदराज के बाद जर्जर भबनो में तब्दील हो गए यह जर्जर भबन कहीं और नही बल्कि शहर के बीचों बीच मौजूद है यह इलाका हमेशा रस भरा होता है दरखते यह भबन अगर धराशाही होते हैं तो कोई बड़ी घटना को घटित कर सकते हैं जब इस मामले को etv भारत ने उठाया तो नगरीय प्रशासन अब जर्जर भबनो का सर्वे करा कर उन्हें जमीदोष करने की बात कह रहा है Body:विदिशा शहर के बीचों बीच मेन बाजार में दरखते यह भबन शहर में किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है सबसे हैरानी की बात तो यह है इन जर्जर भबनो में लोग जान जोखिम में डालकर रह रहे है यह मकान गिरने की कगार पर हैं पर इन सब बातों से प्रशासन बेखबर है Conclusion:जब इस मामले में नगरीय प्रशासन से बात की गई तो नगर में कितने जर्जर भबन है प्रशासन खुद इस मुद्दे से बेखबर नज़र आया etv भारत ने जब इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया तो अब नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर सिंह अब शहर के जर्जर भबनो का सर्वे करा कर जर्जर भबनो को जमीदोष करने की बात कह रहे हैं ।