विदिशा| मध्यप्रदेश में दूध में मिलावट होने की खबर लगातार मिल रही है. जिसके चलते राजधानी के आसपास की दूध डेयरी पर दूध के सैम्पल लेकर बारीकी से जांच की जा रही है. रविवार को अचानक खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक ने सांची दूध डेयरी में सीतलन केंद्र और दुग्ध वितरण केंद्रों की जांच पड़ताल की गई.
रविवार को खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक संदीप शर्मा और विदिशा के तहसीलदार हेमंत शर्मा के साथ बेसनगर स्थित सांची दुग्ध संघ केंद्र पहुंचे, यहां उन्होंने दुग्ध सीतलन केंद्र का निरीक्षण किया और दूध के सैंपल लिए हैं.
खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एहतियात के तौर पर तमाम दुग्ध संघ केंद्रों की चैकिंग की जा रही है. दुग्ध संघ से दूध के सैंपल लिए जा रहे हैं, यदि किसी दुग्ध संघ पर मिलावट पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.