उमरिया। जिले में कोरोना कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिला मुख्यालय का हाल तो और भी बुरा है, जहां दिन-ब-दिन जिला मुख्यालय का एरिया कंटेनमेंट क्षेत्र में बदलता जा रहा है. साथ ही जिले के पाली ब्लॉक में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज से खिड़की के माध्यम से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बातचीत की. कलेक्टर से चर्चा के दौरान मरीजों ने भारी अव्यवस्था का आरोप लगाया और बताया कि परिसर में गंदगी बनी रहती है. साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता, डॉक्टर्स की उपयोग की हुई पीपीई किट परिसर में यूं ही पड़ी रहती है और बोलने पर भी कचरा नहीं हटाया जाता.
खाने की क्वॉलिटी को लेकर की शिकायत
आकस्मिक दौरे पर पहुंचे कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव को बीजेपी नेता सुदामा विश्वकर्मा ने खाने की गुणवत्ता से अवगत कराया. मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्वयं कोविड मरीजों से बात की और मौके पर उपस्थित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को समझाइश दी. साथ ही खाने की गुणवत्ता को तत्काल सुधारने के आदेश दिए.
दिख रही है प्रशानिक सुस्ती
ऐसा नहीं है कि पाली ब्लॉक में अधिकारियों की कोई कमी है. एसडीएम, तहसीलदार सहित पूरे राजस्व अमले की कोई कमी है, लेकिन प्रशासनिक इच्छाशाक्ति की कमी के कारण न तो बिरसिंहपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है और ना ही कोविड सेंटर्स में भर्ती मरीजों की देखभाल हो पा रही है. उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तहसीलदार पाली को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.