उज्जैन। देवास रोड थाना नागझिरी क्षेत्र के लालपुर क्षेत्र में बालक बालगृह से तीन नाबालिग बच्चे भाग गए. सहायक संचालिका मधुमती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ''डायल 100 को सूचना दे दी थी. बच्चे बाथरूम की खिड़की तोड़कर भागे हैं, रूम में चादर भी नहीं है. संभवतः चादर की रस्सी बनाई होगी.'' सहायक संचालिका ने यह भी कहा कि ''नागझिरि पुलिस पुछताछ करके चली गई है. बच्चों को स्टाफ भी ढूंढने का प्रयास कर रहा है. बच्चों के भागने से 10 मिनट पहले ही में मैं उनके रूम में गई थी, वह लोग उस समय कमरे में ही मौजूद थे.''
मुंबई और राजस्थान के रहने वाले हैं बच्चे: जानकारी के अनुसार, उज्जैन के बालगृह से तीन बच्चों के भागने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत बालगृह प्रबंधन से डायल 100 पर की. रात 8 बजे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. भागने वाले बच्चो में एक बच्चा मुम्बई का और दो बच्चे राजस्थान के रहने वाले हैं. तीनों बच्चें नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 13 से 14 वर्ष बताई जा रही है. जो बच्चा मुम्बई का है उसके बारे में पता चला है कि वह अपने भाई के साथ महाकाल दर्शन करने आया था. भाई बिछड़ गया तो जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस CWC के माध्यम से यहां छोड़ गई थी. वहीं दो बच्चे राजस्थान के हैं जो की शाजापुर से CWC के माध्यम से उज्जैन बालगृह पहुंचे थे.
Also Read: |
तलाश में जुटी पुलिस: जानकारी मिली है कि राजस्थान निवासी फरार दोनों बच्चे सोमवार को ही बालगृह पहुंचे थे. तीनों एक साथ बालगृह के कमरे की खिड़की तोड़कर फरार हुए हैं. मामले में बालगृह की ओर से नागझिरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उज्जैन जिले के अलग-अलग थानों के साथ उज्जैन रेलवे पुलिस को सूचना दी है. मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि ''तीन बच्चे बालगृह से भागे है, पुलिस जल्द ही बच्चों को बरामद कर लेगी.''