उज्जैन। पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में भाजपा के एक युवा नेता द्वारा बारात को रुकवाने का मामला सामने आया हैं. जहां सरकारी रेस्ट हाउस के दुरुपयोग की शिकायत कलेक्टर से की गई. कलेक्टर ने मामले में तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और मौके पर खड़ी बारातियों की बसों को हटवाया है. अब युवा नेता और पीडब्ल्यूडी अधिकारी दोनों ही परेशान हैं और मामले को दबाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं. बता दें कि बारात इंदौर से आई थी जिन्हें 11, 12 व 13 नंबर के तीन रूम निःशुल्क नेता जी के कहने पर अलॉट किये गए थे.
बीजेपी नेता द्वारा सरकारी गेस्ट हाउस का दुरुपयोग
दरअसल देवास रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर विगत 2 दिनों से शादी जैसा माहौल था. कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बारात रुकवाने के मामले में भाजपा के युवा नेता का नाम सामने आया है. यह नेता पहले युवा मोर्चा तथा खेल प्रकोष्ठ से भी जुड़ा रहा है.
कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता विवेक गुप्ता ने कहा कि इस मामले में खुद जिलाधीश ने मामले को संज्ञान में लिया है. कांग्रेस दोषी के ख़िलाफ कड़ी सजा की मांग करती है. इस तरह किसी सरकारी अतिथि निवास पर बारात ठरवाना निंदनीय है.