टीकमगढ़। शहर के सैकड़ों व्यापारी शनिवार को एक साथ लामबंद होकर धरने पर बैठ गए. व्यापारियों ने दूसरे शहर से आकर टीकमगढ में लगने वाली प्रदर्शनी बाजार का विरोध किया. व्यापारियों ने प्रदर्शनी और मेले पर रोक लगाने की मांग की है. टीकमगढ़ में व्यापारियों ने अवस्थी चौक पर धरना देकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि 5 सालों से लगातार बाहर से आने वाली प्रदर्शनी के लगने से शहर का बाजार पूरी तरह से ठप पड़ जाता है. जिसका नुकसान शहर के व्यापारियों को उठाना पड़ता है.लिहाजा उनकी आर्थिक हालत गड़बड़ा रही है.
व्यापारियों ने कहा कि कोरोना काल में 6 माह सें उनका पूरा बिजनेस चौपट हो गया. लॉकडाउन में उनकी दुकानें बंद रही और उसका भी किराया उनको देना पड़ा. लेकिन अब जब व्यापार पटरी पर आ रहा है, तो बाहर से आने वाले प्रदर्शनी मेला हमारे रोजगार को बिगाड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बाहर से आने वाली प्रदर्शनी और मेले की दुकान वाले टैक्स और सेल टैक्स चोरी कर सस्ते दरों पर सामान बेचती है. जिससे बाजार में दुकान की हालत खराब हो जाती है. पूरा बाजार चौपट हो जाता. जिससे टीकमगढ़ की करीब 500 दुकानें प्रभावित होती हैं. सभी व्यापरियों ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि अगर इस प्रदर्शनी पर रोक नहीं लगाई गई, तो शहर के सैकड़ों व्यापारी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.