टीकमगढ़। देशभर में कोरोना वायरस के बाद अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि की जा चुकी है. इसी के तहत टीकमगढ़ में पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सोरका ग्राम में एक साथ करीब 2 दर्जन से अधिक कौए, कबूतर, काली चिड़िया और बुलबुल मरे मिले थे.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची चिकित्सक टीम ने पक्षियों के सैंपल लिए. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में अचानक पक्षी नीचे गिरे और थोड़ी देर फड़फड़ाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई. फिलहाल पक्षियों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. अब सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई है या फिर इसकी कोई और वजह है.