ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट, स्थानीय लोगों ने सौंपा SP को ज्ञापन - लिसकर्मियों ने अभद्रता

प्रदेश में आए दिन पुलिस की गुंडागर्दी के कारनामे सामने आते रहते हैं. पुलिस के इसी रवैये को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ जिले का है जहां पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक युवक से मारपीट की है.

पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:48 PM IST

टीकमगढ़। जिले के पुरानी टेहरी और पठा के बीच सागर रो पर पुलिस द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है. युवक वीर सिंह लोधी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान उससे मारपीट की है. घटना पर स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और संबंधित पुलिस के सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की है.

युवक के साथ हुई मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में कहा कि युवक के पास बाइक के कागजात के अलावा सभी जरूरी दस्तावेज थे. लेकिन इसके बाद भी हेलमेट न होने से उसने चालान भी कटवा लिया था. जबकि पुलिस ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट भी की.

पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट
बताया जा रहा है कि वीर सिंह लोधी हेलमेट नहीं होने के कारण 250 का चालान कटवाया था, जिसके लिए उसने 500 रूपए पुलिस को दिए थे. जब इसने बाकी के 250 बाकी वापस मांगे तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करते हुए, उससे मारपीट शुरू कर दी.

टीकमगढ़। जिले के पुरानी टेहरी और पठा के बीच सागर रो पर पुलिस द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है. युवक वीर सिंह लोधी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान उससे मारपीट की है. घटना पर स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और संबंधित पुलिस के सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की है.

युवक के साथ हुई मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में कहा कि युवक के पास बाइक के कागजात के अलावा सभी जरूरी दस्तावेज थे. लेकिन इसके बाद भी हेलमेट न होने से उसने चालान भी कटवा लिया था. जबकि पुलिस ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट भी की.

पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट
बताया जा रहा है कि वीर सिंह लोधी हेलमेट नहीं होने के कारण 250 का चालान कटवाया था, जिसके लिए उसने 500 रूपए पुलिस को दिए थे. जब इसने बाकी के 250 बाकी वापस मांगे तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करते हुए, उससे मारपीट शुरू कर दी.
Intro:एंकर इन्ट्रो /टीकमगढ़ ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग के दौरान मारपीट का आरोप लगाया गया है!और उसकी शिकायत सेकड़ो लोगो ने पुलिस अधीक्षक से कर कार्यवाही की मांग की


Body:वाईट /01वीर सिंह लोदी पीड़ित मतोली

वाईट /02 एम एल चौरसिया पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़

वाईट /03 दुष्यन्त लोधी समाजसेवी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ पुलिस पर चेकिंग के दौरान अभद्रता के कई आरोप पहिले से ही लगते चले आरहे है कि यह लोग चेकिंग के दौरान अभद्रता का बर्ताव करते है !लेकिन आज ट्रैफिक पुलिस को लेकर भी दर्ज़नो लोगो ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सोपा की चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ओर कुछ उनके प्राइवेट दलालों द्वारा मारपीट की गई जबकि उसके पास वाईक के कागजात थे लेकिन वह हेलमेट नही लगाए था जिसका उसने चालान भी कटवा लिया था फिर भी ट्रैफिक पुलिस की गुंडा गर्दी सामने आई और कॉलेज के स्टूडेंट के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और 500 रुपया लेकर 250 की रसीद दी गई जिसको लेकर पीड़ित ने आज घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की गई दरअसल यह मामला 17 अगस्त के है जब वीर सिंह लोधी टीकमगढ़ से अपने घर मतोली जा रहा था तभी पुरानी टेहरी ओर पठा के बीच सागर रोड़ पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाइको ओर बड़े बाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी इसकी गाड़ी रोकी ओर उंसने कागजात दिखाए लेकिन यह हेलमेट नही पहिने था जिसको लेकर पीड़ित की ओर पुलिस की बहस हुई तो इसने 250 की रसीद कटवा की लेकिन जब इसने बाकी के 250 बाकी बापिस मांगे तो फिर विबाद हो गया और ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ओर सुनील सेन जो ट्रैफिक पुलिस के दलाल है उंसने जमकर मारपीट की ओर फिर उसको ट्रैफिके चौकी टीकमगढ़ लाये ओर वहां पर भी मारपीट कर डाली पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी मारपीट ट्रैफिक प्रभारी नगार्निरीक्षक धुर्वे के सामने हुई उन्होंने भी नही रोका पुलिस को चालान काटने का अधिकार है मारपीट करने का नही वही उंसने आरोप लगाया कि यह चेकिंग के नाम पर अबैध बसूली करते है और यह प्रायवेट दलालों को भी साथ मे लगाए रहते है जैसे सुनील सेन जिसने पुलिस के साथ मिलकर पीटा


Conclusion:टीकमगढ़ वही पीड़ित वीर सिंह ने अपने लोधी समाज के दर्जनों लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया और ट्रैफिक प्रभारी ओर जिस पुलिस कर्मी ने पीटा उस पर कार्यवाही की मांग की गई और कहा कि जो प्रायवेट सुनील सेन ने पीटा उस पर भी कार्यवाही की जावे वही ट्रैफिक प्रभारी का वाइट नही हो सका लेकिन पुलिस अधीक्षक का कहना रहा कि इस मामले की जांच की जा रही है यदि किसी ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने मारपीट की होगी तो उसको खिलाफ जरूर कार्यवाही होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.