टीकमगढ़। मध्यप्रदेश सरकार ने जिले की ऐतिहासिक कला हैंडीक्राफ्ट की ब्रांडिंग कर कलाकारों को बेहतर मार्केट देने का निर्णय लिया है. जिससे शिल्पकारों को मेहनत का उचित दाम मिल सकेगा. इस निर्णय से छोटे और बड़े शिल्पकारों को एक बेहतर मंच भी मिल जायेगा.
जिले में अभी वर्तमान में रामा हैंडीक्राफ्ट, बुंन्देलखण्ड बेल मैटर, लक्ष्मी बेलमेटर और राम हैंडीक्राफ्ट नाम से फैक्ट्रियां चल रही हैं. इनमें राम लक्ष्मण, गणेश पार्श्वनाथ, हाथी घोड़ा, दरवाजे सहित पशु-पक्षियों और जानवरों की आकर्षक कलाकृतियां सजावटी सामान बनाया जाता है, जो पूरे देश में सप्लाई होती है.
जिले के हैंडीक्राफ्ट के कुशल कारीगरों को उनकी कलाकृतियों के चलते देश और प्रदेश में विश्वकर्मा पुरस्कार भी मिल चुका है और कई कलाकार विदेश भी जा चुके हैं. टीकमगढ़ जिला पीतल पर कला उकेरने के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. मध्यप्रदेश सरकार ने जो निर्णय लिया है, उससे जिले के सभी पीतल कलाकारों की उम्मीद जगी है.