ETV Bharat / state

मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने लगाई पेंटिंग गैलरी, पर्यटक हुए कला के दीवाने - ऐतिहासिक नगरी ओरछा

टीकमगढ़ में कला, संस्कृति और ऐतिहासिक नगरी ओरछा में दिल्ली से आई मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही पेंटिंग गैलरी भी लगाई.

tikamgarh news,tikamgarh news, बलिष्ठ जिंदल ने लगाई पेंटिंग गैलेरी, पर्यटक हुए कला के दीवाने, ऐतिहासिक नगरी ओरछा, पेंटिंग गैलरी
मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने लगाई पेंटिंग गैलेरी
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:04 AM IST

टीकमगढ़- दिल्ली से आई मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने आज टीकमगढ़ जिले के ओरछा में अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही पेंटिंग गैलरी भी लगाई. जिंदल की पेंटिंग बनाने की कला भी अनोखी है. आम तौर पर पेंटिंग में ब्रश का उपयोग किया जाता है पर जिंदल किचन में उपयोग होने वाली चाकू से कैनवास पर पेंटिंग बनती है. वो अपनी पेंटिंग में ब्रश का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करती हैं .

मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने लगाई पेंटिंग गैलेरी


आपको बता दें कि बलिष्ठ जिंदल करीब 25 साल से इस तरह की पेंटिंग कर रही है और देश विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन कर देश को सम्मान दिला चुकी है. वहीं अमर महल के संचालक श्री नितेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस तरह के कलाकारों का ओरछा जैसी ऐतिहासिक नगरी में आना एक सौभाग्य की बात है.कला एवं संस्कृति के लिए ओरछा पूरे विश्व में मशहूर है इसी कारण से जिंदल की कला भी एक अनोखी मिसाल है. बाहर से आए पर्यटकों ने पेंटिंग गैलेरी का भ्रमण किया और कला की सराहना की.

टीकमगढ़- दिल्ली से आई मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने आज टीकमगढ़ जिले के ओरछा में अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही पेंटिंग गैलरी भी लगाई. जिंदल की पेंटिंग बनाने की कला भी अनोखी है. आम तौर पर पेंटिंग में ब्रश का उपयोग किया जाता है पर जिंदल किचन में उपयोग होने वाली चाकू से कैनवास पर पेंटिंग बनती है. वो अपनी पेंटिंग में ब्रश का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करती हैं .

मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने लगाई पेंटिंग गैलेरी


आपको बता दें कि बलिष्ठ जिंदल करीब 25 साल से इस तरह की पेंटिंग कर रही है और देश विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन कर देश को सम्मान दिला चुकी है. वहीं अमर महल के संचालक श्री नितेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस तरह के कलाकारों का ओरछा जैसी ऐतिहासिक नगरी में आना एक सौभाग्य की बात है.कला एवं संस्कृति के लिए ओरछा पूरे विश्व में मशहूर है इसी कारण से जिंदल की कला भी एक अनोखी मिसाल है. बाहर से आए पर्यटकों ने पेंटिंग गैलेरी का भ्रमण किया और कला की सराहना की.

Intro:दिल्ली से आई मशहूर पेंटर बलिष्ठ जिंदल ने आज ओरछा के अमर महल होटल में अपनी कला का प्रदर्शन किया एवं पेंटिंग गैलरी भी लगाई. श्री मति जिंदल की पेंटिंग बनाने की कला भी अनोखी है. आम तौर पर पेंटिंग में ब्रश का उपयोग किया जाता है पर जिंदल जी किचन में उपयोग होने वाली चाकू से canwas पर पेंटिंग बनती है. इनकी पेंटिंग में ब्रश का उपयोग बिल्कुल भी नहीं किया जाता. Body:बलिष्ठ जिंदल करीब 25 साल से इस तरह की पेंटिंग कर रही है और देश विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है और भारत देश को सम्मान दिला चुकी है. वही अमर महल के संचालक श्री nitendra सिंह राठौर ने बताया कि इस तरह के कलाकारों का ओरछा जेसी ऐतिहासिक नगर में आना एक सौभाग्य की बात है. Conclusion:कला एवं संस्कृति के लिए ओरछा पूरे विश्व में मशहूर है इसी कारण से श्री मति जिंदल की कला भी एक अनोखी मिसाल है. बाहर से आए पर्यटकों ने पेंटिंग गैलेरी का भ्रमण किया एवं कला की सराहना की.

बाइट 1- बलिष्ठ जिंदल
बाइट 2- nitendra सिंग राठौर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.