सीधी। ईटीवी भारत की खबर का असर सीधी जिले में देखने को मिला है. यहां चार महीने से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा रहा था, लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. अब हमारी खबर का असर हुआ है और पुलिस ने मारपीट के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी में सामने आया है कि 6 अगस्त से एक परिवार न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा था. पुलिस के मुताबिक पीड़ित अपने गांव किसी काम से आया था. यहां उसके एक दोस्त ने उसे अपने कमरे में बुलाया और चार लोगों के साथ उसकी पिटाई कर दी थी. जब पीड़ित परिवार अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत करने थाने पहुंचा, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया.
अब ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.