सीधी। कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह ने सीधी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला, इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बात उनके गले नहीं उतर रही है कि अब वो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हम आपकी सेवा करने आए हैं. हमसे जो सेवा बना वह करते रहे हैं और जितना हम से बन सकेगा उतनी सेवा हम जनता की करते रहेंगे. अजय सिंह ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि मैं 6 बार का विधायक रहा हूं , लेकिन मेरे ऊपर कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सकता. अजय सिंह ने कहा कि 1972 में सीधी विधानसभा से चुनाव लड़ा था, इस चुनाव में सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.
सीधी संसदीय सीट पर चुनावी घमासान जोर पकड़ रहा है. इसी कड़ी में दोनों पार्टियों के उम्मीदवार रात दिन लगातार जनता के दरबार में पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह ने जिले में कई जगहों पर चुनावी सभाएं की और अपने लिए वोट की अपील की. वहीं बीजेपी हैट्रिक पर नजर गड़ाए हुए हैं.