शिवपुरी। पिछोर के एक गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह चौहान की किसी ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसके शव को 28 किमी दूर करैरा में महुअर नदी किनारे फेंक दिया. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया. चार आरोपियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसा हुआ खुलासा?
पुलिस टीम ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि राजेंद्र चौहान को अंतिम बार गांव के ही दो युवक एसपी राजा व छोटू राजा के साथ देखा गया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
अवैध संबंधों के चलते हत्या
वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया कि मृतक की पत्नी के गांव के ही एक युवक से नाजायज संबंध थे. जिसके चलते वो अपने पति को रास्ते हटाना चाहती थी. महिला के प्रेमी यानी राजन के कहने पर छोटू राजा और एसपी राजा ने राजेंद्र चौहान की हत्या की साजिश रची.
प्रेमी को किया फोन, कहा आ जाओ...
छोटू राजा और एसपी राजा ने पहले सात-आठ जनवरी की दरमियानी रात राजेंद्र चौहान को शराब पिलाई. फिर दोनों युवक वहां से चले गए. महिला का पति घर जाकर सो गया. पति के सोते ही महिला ने अपने प्रेमी को फोन पर बताया कि मेरा पति सो गया है तुम लोग आ जाओ.
नींद में सुला दिया मौत की नींद
इसके बाद तीनों आरोपियों ने जाकर रस्सी से राजेंद्र चौहान का गला घोंट दिया. फिर लाश को मोटरसाइकिल से बीच में रखकर सिरसोना गांव के पास पुल के नीचे फेंककर भाग गए.
वारदात में इस्तेमाल बाइक व चादर बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए चादर व मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. एसपी ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है.