ETV Bharat / state

शिवपुरीः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट - Shivpuri crime news

करैरा में महुअर नदी किनारे मिली लाश की गुत्थी सुलझ गई है. मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुई थी. उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजेंद्र को मौत के घाट उतारा है. वारदात को कुल चार लोगों ने अंजाम दिया है.

Caraira Police Station
करैरा थाना
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:11 AM IST

शिवपुरी। पिछोर के एक गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह चौहान की किसी ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसके शव को 28 किमी दूर करैरा में महुअर नदी किनारे फेंक दिया. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया. चार आरोपियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कैसा हुआ खुलासा?

पुलिस टीम ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि राजेंद्र चौहान को अंतिम बार गांव के ही दो युवक एसपी राजा व छोटू राजा के साथ देखा गया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

अवैध संबंधों के चलते हत्या

वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया कि मृतक की पत्नी के गांव के ही एक युवक से नाजायज संबंध थे. जिसके चलते वो अपने पति को रास्ते हटाना चाहती थी. महिला के प्रेमी यानी राजन के कहने पर छोटू राजा और एसपी राजा ने राजेंद्र चौहान की हत्या की साजिश रची.

प्रेमी को किया फोन, कहा आ जाओ...

छोटू राजा और एसपी राजा ने पहले सात-आठ जनवरी की दरमियानी रात राजेंद्र चौहान को शराब पिलाई. फिर दोनों युवक वहां से चले गए. महिला का पति घर जाकर सो गया. पति के सोते ही महिला ने अपने प्रेमी को फोन पर बताया कि मेरा पति सो गया है तुम लोग आ जाओ.

नींद में सुला दिया मौत की नींद

इसके बाद तीनों आरोपियों ने जाकर रस्सी से राजेंद्र चौहान का गला घोंट दिया. फिर लाश को मोटरसाइकिल से बीच में रखकर सिरसोना गांव के पास पुल के नीचे फेंककर भाग गए.

वारदात में इस्तेमाल बाइक व चादर बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए चादर व मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. एसपी ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है.

शिवपुरी। पिछोर के एक गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह चौहान की किसी ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसके शव को 28 किमी दूर करैरा में महुअर नदी किनारे फेंक दिया. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया. चार आरोपियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कैसा हुआ खुलासा?

पुलिस टीम ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि राजेंद्र चौहान को अंतिम बार गांव के ही दो युवक एसपी राजा व छोटू राजा के साथ देखा गया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

अवैध संबंधों के चलते हत्या

वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया कि मृतक की पत्नी के गांव के ही एक युवक से नाजायज संबंध थे. जिसके चलते वो अपने पति को रास्ते हटाना चाहती थी. महिला के प्रेमी यानी राजन के कहने पर छोटू राजा और एसपी राजा ने राजेंद्र चौहान की हत्या की साजिश रची.

प्रेमी को किया फोन, कहा आ जाओ...

छोटू राजा और एसपी राजा ने पहले सात-आठ जनवरी की दरमियानी रात राजेंद्र चौहान को शराब पिलाई. फिर दोनों युवक वहां से चले गए. महिला का पति घर जाकर सो गया. पति के सोते ही महिला ने अपने प्रेमी को फोन पर बताया कि मेरा पति सो गया है तुम लोग आ जाओ.

नींद में सुला दिया मौत की नींद

इसके बाद तीनों आरोपियों ने जाकर रस्सी से राजेंद्र चौहान का गला घोंट दिया. फिर लाश को मोटरसाइकिल से बीच में रखकर सिरसोना गांव के पास पुल के नीचे फेंककर भाग गए.

वारदात में इस्तेमाल बाइक व चादर बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए चादर व मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. एसपी ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.