शिवपुरी। जिले में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया था. शिवपुरी वासियों को ऑक्सीजन की कमी न हो इस उद्देश्य से सोमवार को ऑक्सीजन सिलेंडर शिवपुरी पहुंचा. इसकी जानकारी शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर दी.
मेडिकल कॉलेज पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर
जिले में ऑक्सीजन की कमी न हो इस कारण मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया था. ऑक्सीजन प्लांट में आज पहली बार 5 मैट्रिक टन ऑक्सीजन रखा गया है. बताया जा रहा है कि जिले में अगर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता है, तो ऑक्सीजन सिर्फ डेढ़ दिन ही चलेगा.