ETV Bharat / state

NRC से चले गए कुपोषित बच्चों और उनकी मां को पुलिस की मदद से ढूंढा, दोबारा किया गया भर्ती

विजयपुर के NRC से जो कुपोषित बच्चे और उनके परिजन चले गए थे, उन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से लाया गया है. दरअसल क्षमता से ज्यादा बच्चों की भर्तियां होने से एनआरसी में अव्यवस्था फैल गई थी, जिससे कुछ मां अपने बच्चों को लेकर चली गई थीं.

NRC से चले गए कुपोषित बच्चों और उनकी मां को पुलिस की मदद से ढूंढा
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 3:15 PM IST

श्योपुर। जिले के विजयपुर के NRC से जो कुपोषित बच्चे और उनके परिजन चले गए थे, उन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से लाया गया है. दरअसल मांएं अपने कुपोषित बच्चों को लेकर चली गई थीं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस की मदद से कुपोषितों को ढूंढकर फिर से एनआरसी लाया गया है. कुपोषण से लगातार हो रही मौतों के बाद प्रशासन गंभीर कुपोषितों को ढूंढने लगा हुआ है. जिले के अलग-अलग इलाके से 11 गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया था.

NRC से चले गए कुपोषित बच्चों और उनकी मां को पुलिस की मदद से ढूंढा


बता दें कि विजयपुर के एनआरसी से दो कुपोषितों को लेकर उनकी मां चली गई थीं, जिन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से एनआरसी लाया गया है. वहीं प्रशासन ने एनआरसी में मीडिया के कैमरों पर प्रतिबंध लगा दिया है.


वहीं मंगलवार को कराहल एनआरसी में 8 गंभीर कुपोषित बच्चे भर्ती कराए गए हैं. श्योपुर और विजयपुर एनआरसी में 3-3 कुपोषित बच्चों की भर्ती हुई थी. बताया जा रहा है कि एनआरसी में क्षमता से दोगुने बच्चे भर्ती किए गए थे, जिससे वहां काफी अव्यवस्थाएं दिखीं. इस घटना के बाद विजयपुर एनआरसी में प्रशासन ने गार्ड तैनात किए हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले करीब 22 कुपोषित बच्चों की भर्ती NRC में हुई थी.

श्योपुर। जिले के विजयपुर के NRC से जो कुपोषित बच्चे और उनके परिजन चले गए थे, उन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से लाया गया है. दरअसल मांएं अपने कुपोषित बच्चों को लेकर चली गई थीं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस की मदद से कुपोषितों को ढूंढकर फिर से एनआरसी लाया गया है. कुपोषण से लगातार हो रही मौतों के बाद प्रशासन गंभीर कुपोषितों को ढूंढने लगा हुआ है. जिले के अलग-अलग इलाके से 11 गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया था.

NRC से चले गए कुपोषित बच्चों और उनकी मां को पुलिस की मदद से ढूंढा


बता दें कि विजयपुर के एनआरसी से दो कुपोषितों को लेकर उनकी मां चली गई थीं, जिन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से एनआरसी लाया गया है. वहीं प्रशासन ने एनआरसी में मीडिया के कैमरों पर प्रतिबंध लगा दिया है.


वहीं मंगलवार को कराहल एनआरसी में 8 गंभीर कुपोषित बच्चे भर्ती कराए गए हैं. श्योपुर और विजयपुर एनआरसी में 3-3 कुपोषित बच्चों की भर्ती हुई थी. बताया जा रहा है कि एनआरसी में क्षमता से दोगुने बच्चे भर्ती किए गए थे, जिससे वहां काफी अव्यवस्थाएं दिखीं. इस घटना के बाद विजयपुर एनआरसी में प्रशासन ने गार्ड तैनात किए हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले करीब 22 कुपोषित बच्चों की भर्ती NRC में हुई थी.

Intro:Body:ब्रेकिंग न्यूज़ विजयपुर जिला श्योपुर

एनआरसी से भागे कुपोषितों को पुलिस की मदद से ढूंढा, मीडिया के कैमरों पर प्रतिबंध

कुपोषण से मौतों के बाद गांव-गांव में गंभीर कुपोषितों को खोजने में प्रशासन जुट गया है। मंगलवार को 11 गंभीर कुपोषित बच्चे मिल रहे हैं, जिन्हें जिले की तीनों एनआरसी में भर्ती कराया गया है। विजयपुर में एनआरसी से दो कुपोषितों को लेकर उनकी माएं भाग गईं, जिन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर एनआरसी लाया
कुपोषण से मौतों के बाद गांव-गांव में गंभीर कुपोषितों को खोजने में प्रशासन जुट गया है। मंगलवार को 11 गंभीर कुपोषित बच्चे मिल रहे हैं, जिन्हें जिले की तीनों एनआरसी में भर्ती कराया गया है। विजयपुर में एनआरसी से दो कुपोषितों को लेकर उनकी माएं भाग गईं, जिन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर एनआरसी लाया गया। विजयपुर में प्रशासन ने एनआरसी में मीडिया के कैमरों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिले के तीनों एसडीएम की निगरानी में सीडीपीओ कुपोषितों को ढूंढकर एनआरसी ला रहे हैं। मंगलवार को कराहल एनआरसी में आठ गंभीर कुपोषित बच्चे भर्ती कराए गए हैं। श्योपुर और विजयपुर एनआरसी में तीन-तीन कुपोषितों को भर्ती कराया गया है। एनआरसियों में कुपोषितों की संख्या क्षमता से दोगुनी को पार कर चुकी है, इसलिए व्यवस्थाओं का टोटा दिख रहा है। उधर विजयपुर एनआरसी में अजीब हालत हो रही है। सोमवार-मंगलवार की रात तीन कुपोषित बच्चों को उनके परिजन बिना बताए लेकर चले गए। यह बात जैसे ही सीडीपीओ राघवेन्द्र धाकड़ को पता लगी तब, पुलिस की मदद ली। पुलिस ने कुपोषित अनिकेश पुत्र शहतान आदिवासी और संजना पुत्री रवि आदिवासी निवासी अहिरवानी को पीपलबाड़ी और खजूरीकलां गांव में ढूंढा। पहले तो महिलाएं एनआरसी लौटने तैयार नहीं हुईं, लेकिन जब पुलिस ने कार्रवाई का डर दिखाया तब वह राजी हुए

एनआरसी में गार्ड तैनात, मीडिया पर रोक
विजयपुर एनआरसी में प्रशासन ने गार्ड तैनात कर दिया है। यह गार्ड एनआरसी से बिना सूचना गायब हो रहे कुपोषितों को तो रोक नहीं पा रहा बल्कि इसका उपयोग मीडिया के कैमरों को रोकने किया जा रहा है। मंगलवार को कई पत्रकार कुपोषितों के फोटो और वीडियो बनाने गए तो, उन्हें बाहर ही रोक दिया। गार्ड ने कहा कि, एसडीएम साहब फोटो खींचने पर रोक लगा गए हैं। इस मामले में जब विजयपुर बीएमओ डॉ. केएल पचौरिया से बात हुई तो उन्होंने भी मीडिया के कैमरों को एनआरसी में ले जाने पर प्रतिबंध की बात स्वीकारी और कहा कि फोटो नहीं खींचने देंगे। संभवतः न्यूज़ चैनलो और अखबारों में कुपोषण की सच्चाई उजागर होने के बाद प्रशासन ने यह तानाहाशी रवैया अपनाया है।

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.