श्योपुर। जिले के विजयपुर के NRC से जो कुपोषित बच्चे और उनके परिजन चले गए थे, उन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से लाया गया है. दरअसल मांएं अपने कुपोषित बच्चों को लेकर चली गई थीं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस की मदद से कुपोषितों को ढूंढकर फिर से एनआरसी लाया गया है. कुपोषण से लगातार हो रही मौतों के बाद प्रशासन गंभीर कुपोषितों को ढूंढने लगा हुआ है. जिले के अलग-अलग इलाके से 11 गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि विजयपुर के एनआरसी से दो कुपोषितों को लेकर उनकी मां चली गई थीं, जिन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से एनआरसी लाया गया है. वहीं प्रशासन ने एनआरसी में मीडिया के कैमरों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वहीं मंगलवार को कराहल एनआरसी में 8 गंभीर कुपोषित बच्चे भर्ती कराए गए हैं. श्योपुर और विजयपुर एनआरसी में 3-3 कुपोषित बच्चों की भर्ती हुई थी. बताया जा रहा है कि एनआरसी में क्षमता से दोगुने बच्चे भर्ती किए गए थे, जिससे वहां काफी अव्यवस्थाएं दिखीं. इस घटना के बाद विजयपुर एनआरसी में प्रशासन ने गार्ड तैनात किए हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले करीब 22 कुपोषित बच्चों की भर्ती NRC में हुई थी.