शाजापुर। शाजापुर में पेंशनर्स संघ ने अपनी मांगों को लेकर होर्डिंग लगाए हैं. इन होर्डिंग्स पर लिखा हुआ है- शिवराज मामा, आप हमें भूले! हम सपरिवार याद रखेंगे! यह होर्डिंग पेंशनर्स संघ ने इसलिए लगाएं क्योंकि सीएम शिवराज ने अपने जन्मदिन पर प्रदेशभर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर तोहफा दिया, लेकिन महंगाई भत्ते से पेंशनधारकों को वंचित रखा है. इसका लाभ उन्हें नहीं मिला.
पूरे प्रदेश में लगाएंगे इस प्रकार के पोस्टर
शाजापुर पेंशनर्स संघ ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया और पूरे प्रदेश में इस तरह के होर्डिंग लगाने का निर्णय लिया है. 15 मार्च को पेंशनर संघ द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा और जिला एवं तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंपे जाएंगे.
भत्ता एवं पेंशन पर पेंशनर का अधिकार
जिला पेंशनर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र रिणवा ने कहा कि सीएम शिवराज कर्मचारियों से पक्षपात ना करें. यदि वे सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे सकते हैं तो पेंशनरों को पहले देना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है भत्ता एवं पेंशन पर पेंशनरों का अधिकार है. पूरे मध्यप्रदेश में पेंशनर संगठित होकर सरकार को चेता रहे हैं, बता रहे हैं. हमें ना भूलें, ऐसा ना हो कि हमें उन्हें भूलना पड़े. सीएम को इस बात का अहसास कराने के लिए इस तरह के होर्डिंग लगाए जा रहे हैं.
5 राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले नड्डा ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, कहा- भाजपा बनाएगी सरकार
लगातार कड़ी चेतावनी दे रहें हैं पेंशनर्स
लंबे समय तक सरकारी नौकरी के दौरान अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन के बाद भी अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर मप्र में पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपने पेंशनर्स की आर्थिक एवं अनार्थिक मांगों की पूर्ति के लिए मोर्चा खोल दिया. पेंशनर्स के अनुसार सरकार को अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के लिए सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निर्णय करना चाहिए.