ETV Bharat / state

Shahdol flirting अकेले में महिला से करता था युवक छेड़छाड़, जाने पुलिस ने फिर क्या किया उसके साथ - शहडोल अकेले में महिला को परेशान करता था युवक

महिलाओं के खिलाफ छेड़खानी के मामले बिल्कुल भी कम होते नजर नहीं आ रहे हैं.आए दिन मनचले लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला अब शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत आया है. जहां एक युवक, अकेली महिला की इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश करता रहा. (shahdol flirting young man) (shahdol young man used to molest the woman)

shahdol young man used to molest the woman
शहडोल अकेले में महिला से करता था युवक छेड़छाड़
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 3:21 PM IST

शहडोल। त्योहारों में महिलाओं के साथ अश्लीलता लगभग आम बात हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बुढार थाना अंतर्गत एक युवक छेड़छाड़ कर रहा था. इतना ही नहीं वह चोरी से छिपकर उसकी अश्लील फोटो लेता है. इसके बाद अपने दोस्तों को वायरल करता था. ऐसी गंदी हरकत करने वाले बदमाश युवक के खिलाफ बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. (shahdol young man used to molest the woman)

जाने क्या है पूरा मामलाः दरअसल बुढार थाना क्षेत्र के ढोलकू गांव का रहने वाला एक युवक एक 45 वर्षीय शादीशुदा महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का लगातार दबाव बनाता रहा. इतना ही नहीं महिला की कुछ फोटो भी उसने क्लिक कर ली थी. उसे लगातार वायरल करने की धमकी भी देता रहा. जब अपने मंसूबों में वह कामयाब नहीं हो सका, तो एक दिन जब शादीशुदा महिला अपने घर पर रात में अकेली थी. तभी उसके घर में जाकर वो युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. महिला के विरोध करने पर महिला की फोटो एवं अपने दोस्तों को वायरल कर दी. समाज में लोक लज्जा और बदनामी के डर से महिला ने शिकायत नहीं की थी. (shahdol man used to molest woman alone)

अंत में महिला को करनी पड़ी शिकायतः इसके बाद भी जब युवक अपनी हरकतें बंद नहीं की तो परेशान होकर उस महिला ने आखिर में मामले की शिकायत बुढार थाने में कर दी. जिस पर मामले को गंभीरता लेते हुए बुढार थाने की पुलिस ने उस बदमाश युवक के खिलाफ धारा 456, 345, 354 क, 345 घ, 506,67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश युवक पहले भी इस तरह की हरकतें करता था, एक अन्य महिला के साथ अश्लील हरकत करने पर उसके खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हो चुका है. (shahdol know what police did with him)

शहडोल। त्योहारों में महिलाओं के साथ अश्लीलता लगभग आम बात हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बुढार थाना अंतर्गत एक युवक छेड़छाड़ कर रहा था. इतना ही नहीं वह चोरी से छिपकर उसकी अश्लील फोटो लेता है. इसके बाद अपने दोस्तों को वायरल करता था. ऐसी गंदी हरकत करने वाले बदमाश युवक के खिलाफ बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. (shahdol young man used to molest the woman)

जाने क्या है पूरा मामलाः दरअसल बुढार थाना क्षेत्र के ढोलकू गांव का रहने वाला एक युवक एक 45 वर्षीय शादीशुदा महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का लगातार दबाव बनाता रहा. इतना ही नहीं महिला की कुछ फोटो भी उसने क्लिक कर ली थी. उसे लगातार वायरल करने की धमकी भी देता रहा. जब अपने मंसूबों में वह कामयाब नहीं हो सका, तो एक दिन जब शादीशुदा महिला अपने घर पर रात में अकेली थी. तभी उसके घर में जाकर वो युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. महिला के विरोध करने पर महिला की फोटो एवं अपने दोस्तों को वायरल कर दी. समाज में लोक लज्जा और बदनामी के डर से महिला ने शिकायत नहीं की थी. (shahdol man used to molest woman alone)

अंत में महिला को करनी पड़ी शिकायतः इसके बाद भी जब युवक अपनी हरकतें बंद नहीं की तो परेशान होकर उस महिला ने आखिर में मामले की शिकायत बुढार थाने में कर दी. जिस पर मामले को गंभीरता लेते हुए बुढार थाने की पुलिस ने उस बदमाश युवक के खिलाफ धारा 456, 345, 354 क, 345 घ, 506,67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश युवक पहले भी इस तरह की हरकतें करता था, एक अन्य महिला के साथ अश्लील हरकत करने पर उसके खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हो चुका है. (shahdol know what police did with him)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.