शहडोला। शहडोल के पास क्षीरसागर सोन नदी में पिकनिक मनाने गए पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक प्रोफेसर की नदी में डूबने से मौत हो गई. प्रोफेसर के अन्य साथियों ने बताया कि नदी में नहाते वक्त अचानक गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद प्रोफेसर का शव नदी में से निकाला जा सका. घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेशर नीतेश कुमार मोदी अपने कुछ दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए जिला मुख्यालय से सटे क्षीरसागर गये थे. नीतीश अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहे थे तभी अचानक गहरे पानी में जाने से वे डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी जैसे ही सोहागपुर थाने की पुलिस को लगी तुरंत लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जहां काफी देर के बाद गोताखोरों की मदद से प्रोफेसर का शव पानी से बाहर निकाला गया. घटना के बाद इलाके में माहौल गमगीन हो गया है.