शहडोल। बदलते मौसम की मार से किसान से लेकर आम लोग परेशान हैं. कभी बारिश, कभी ठंड और कभी तेज गर्मी ने लोगों को बीमार कर दिया है. बदलते मौसम के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिनमें सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित लोग ज्यादा हैं.
सिविल सर्जन विक्रम सिंह बारिया ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है. सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज अस्पताल में बढ़ने से जिला अस्पताल में 16 नंबर के ओपीडी बना दिए गए हैं, जहां एक कमरा 16 नंबर को इन मरीजों के लिए बुक कर दिया गया है.