ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा, अधिकारियों पर लगाए मिलीभगत के आरोप

शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा से विधायक शरद कोल ने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले को लेकर उन्होंने कलेक्टर और खनिज अधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

BJP MLA opens front against illegal mining in shahdol
अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:09 AM IST

शहडोल।ब्यौहारी विधानसभा के विधायक शरद कोल आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. वे लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. अब ब्यौहारी के बीजेपी विधायक शरद कोल ने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले को लेकर उन्होंने कलेक्टर और खनिज अधिकारी को पत्र देकर इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है.

अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा
ब्यौहारी विधानसभा के बीजेपी विधायक शरद कोल ने कहा कि हमने गुजारिश की है कि समय रहते हमारे यहां जो अवैध उत्खनन और भंडारण हो रहा है, इसकी शिकायत लगातार आ रही है, जिसे लेकर हमने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बोला है कि इस पर प्रतिबंध जल्द से जल्द लगाया जाए. शरद ने कहा है कि इससे पहले भी जनमानस की समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन देना पड़ा है. लेकिन रूलिंग पार्टी में रहकर भी अगर अधिकारी नहीं सुनते हैं तो हम मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे.

विधायक ने इस मामले में कुछ अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि अगर इतने बड़े तबके में ये कारोबार हो रहा है, तो कहीं न कहीं ये बड़े अधिकारियों की मिलीभगत भी है. बहरहाल अब देखना ये है कि बीजेपी विधायक शरद कोल के इस पत्र का अधिकारियों पर कितना असर होता है. साथ ही विधायक ने अवैध उत्खनन के खिलाफ जो मोर्चा खोला है, उसका क्या परिणाम आता है.

शहडोल।ब्यौहारी विधानसभा के विधायक शरद कोल आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. वे लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. अब ब्यौहारी के बीजेपी विधायक शरद कोल ने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले को लेकर उन्होंने कलेक्टर और खनिज अधिकारी को पत्र देकर इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है.

अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा
ब्यौहारी विधानसभा के बीजेपी विधायक शरद कोल ने कहा कि हमने गुजारिश की है कि समय रहते हमारे यहां जो अवैध उत्खनन और भंडारण हो रहा है, इसकी शिकायत लगातार आ रही है, जिसे लेकर हमने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बोला है कि इस पर प्रतिबंध जल्द से जल्द लगाया जाए. शरद ने कहा है कि इससे पहले भी जनमानस की समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन देना पड़ा है. लेकिन रूलिंग पार्टी में रहकर भी अगर अधिकारी नहीं सुनते हैं तो हम मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे.

विधायक ने इस मामले में कुछ अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि अगर इतने बड़े तबके में ये कारोबार हो रहा है, तो कहीं न कहीं ये बड़े अधिकारियों की मिलीभगत भी है. बहरहाल अब देखना ये है कि बीजेपी विधायक शरद कोल के इस पत्र का अधिकारियों पर कितना असर होता है. साथ ही विधायक ने अवैध उत्खनन के खिलाफ जो मोर्चा खोला है, उसका क्या परिणाम आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.