शहडोल।ब्यौहारी विधानसभा के विधायक शरद कोल आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. वे लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. अब ब्यौहारी के बीजेपी विधायक शरद कोल ने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले को लेकर उन्होंने कलेक्टर और खनिज अधिकारी को पत्र देकर इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है.
विधायक ने इस मामले में कुछ अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि अगर इतने बड़े तबके में ये कारोबार हो रहा है, तो कहीं न कहीं ये बड़े अधिकारियों की मिलीभगत भी है. बहरहाल अब देखना ये है कि बीजेपी विधायक शरद कोल के इस पत्र का अधिकारियों पर कितना असर होता है. साथ ही विधायक ने अवैध उत्खनन के खिलाफ जो मोर्चा खोला है, उसका क्या परिणाम आता है.