शहडोल। पूरे दिन बादल और सूर्यदेव के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा, पर शाम के वक्त मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ पूरे जिले में झमाझम बारिश शुरु हो गई, जो देर रात तक जारी रही. अचानक हुई इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
शहडोल जिले में अचानक हुई बारिश से ताममान गिरा और ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. अचानक हुई तेज बारिश से शहडोल में भी जगह-जगह पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बारिश से सबसे ज्यादा चिंतित जिले के किसान नजर आ रहे हैं.
किसानों की फसल अब पकने को है, लेकिन बारिश से ठंड भी बढ़ेगी, जिससे फसलों पर पाला लगने की आशंका बनी है. जिस तरह से अचानक मौसम बदला है, उससे रूक रूक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की आशंका जताई है. जिससे जिले में अभी ठंड और बढ़ने के आसार हैं.