ETV Bharat / state

रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले दो दलाल गिरफ्तार, नकदी-कंप्यूटर बरामद

सतना में आरपीएफ की टीम ने सीधी जिले के दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है, जो ऊंचे दाम पर यात्रियों को रेल टिकट मुहैया कराते थे.

आरपीएफ ने दो टिकट दलालों को पकड़ा
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 10:33 AM IST

सतना। रीवा संभाग के सतना जिले में ई टिकट करने वाले ब्रोकरों के खिलाफ आरपीएफ ने मोर्चा खोल दिया है और लगातार धर-पकड़ कर रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीधी जिले के दो टिकट दलाल अनवर अहमद उर्फ मंसूरी निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी और दूसरा आरोपी शिवकुमार तिवारी ग्राम हत्था लहचुरा जिला सीधी को गिरफ्तार किया है.

रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले दो दलाल गिरफ्तार

दोनो आरोपियों के पास से 85 ई टिकट, 62 हजार 802 रुपये नकद और टिकट बनाने वाले कंप्यूटर सेट को जब्त किया गया है. दोनों आरोपी पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ट्रेन के ई-टिकटों का क्रय विक्रय करते थे. ये आरोपी ग्राहकों से 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक कमीशन लेकर टिकट बेचते थे.

वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 877/19 व 878/19 धारा 143 दर्ज कर दोनों आरोपियों को रेलवे कोर्ट जबलपुर में पेश किया जाएगा.

सतना। रीवा संभाग के सतना जिले में ई टिकट करने वाले ब्रोकरों के खिलाफ आरपीएफ ने मोर्चा खोल दिया है और लगातार धर-पकड़ कर रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीधी जिले के दो टिकट दलाल अनवर अहमद उर्फ मंसूरी निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी और दूसरा आरोपी शिवकुमार तिवारी ग्राम हत्था लहचुरा जिला सीधी को गिरफ्तार किया है.

रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले दो दलाल गिरफ्तार

दोनो आरोपियों के पास से 85 ई टिकट, 62 हजार 802 रुपये नकद और टिकट बनाने वाले कंप्यूटर सेट को जब्त किया गया है. दोनों आरोपी पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ट्रेन के ई-टिकटों का क्रय विक्रय करते थे. ये आरोपी ग्राहकों से 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक कमीशन लेकर टिकट बेचते थे.

वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 877/19 व 878/19 धारा 143 दर्ज कर दोनों आरोपियों को रेलवे कोर्ट जबलपुर में पेश किया जाएगा.

Intro:एंकर --
सतना आरपीएफ द्वारा आज सीधी जिले के दो टिकट दलालों को पकड़ा गया. रीवा संभाग के अंदर लगातार टिकट दलालों की सूचना मिलने पर आरपीएफ द्वारा टीम बनाकर यह कार्रवाई की जा रही है जिसमें आज मुखबिर के सूचना के आधार पर दो टिकट दलालों के पास से टिकट बनाने के उपकरण सहित नगदी जप्त की गई है. आरपीएफ द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर रेलवे न्यायालय जबलपुर पेश किया जाएगा ।


Body:Vo --
रीवा संभाग के अंदर रेल्वे की ई टिकटों की अवैध क्रय-विक्रय करने वाले के खिलाफ लगातार आरपीएफ द्वारा कार्यवाही की जा रही है. इसके तहत आज मुखबिर के सूचना के आधार पर सीधी जिले के दो टिकट दलाल अनवर अहमद उर्फ मंसूरी उम्र 37 वर्ष निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी, दूसरा आरोपी शिवकुमार तिवारी उम्र 34 वर्ष ग्राम हत्था लहचुरा जिला सीधी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के पास से 85 ई टिकट 62 हजार 802 रुपये और टिकट बनाने वाले उपकरण कंप्यूटर सेट को जप्त किया गया है. दोनों आरोपी द्वारा पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर रेल्वे की ई टिकटों का क्रय विक्रय किया जा रहा था. यह आरोपी ग्राहकों से 50 से लेकर ₹200 तक कमीशन लेकर टिकट बेचने का काम करते थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 877/19 व 878/19 धारा 143 मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को रेल्वे न्यायालय जबलपुर पेश किया जाएगा. आरपीएफ द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी ।


Conclusion:
Last Updated : Nov 17, 2019, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.