सतना। रीवा संभाग के सतना जिले में ई टिकट करने वाले ब्रोकरों के खिलाफ आरपीएफ ने मोर्चा खोल दिया है और लगातार धर-पकड़ कर रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीधी जिले के दो टिकट दलाल अनवर अहमद उर्फ मंसूरी निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी और दूसरा आरोपी शिवकुमार तिवारी ग्राम हत्था लहचुरा जिला सीधी को गिरफ्तार किया है.
दोनो आरोपियों के पास से 85 ई टिकट, 62 हजार 802 रुपये नकद और टिकट बनाने वाले कंप्यूटर सेट को जब्त किया गया है. दोनों आरोपी पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ट्रेन के ई-टिकटों का क्रय विक्रय करते थे. ये आरोपी ग्राहकों से 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक कमीशन लेकर टिकट बेचते थे.
वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 877/19 व 878/19 धारा 143 दर्ज कर दोनों आरोपियों को रेलवे कोर्ट जबलपुर में पेश किया जाएगा.