सतना । कोठी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही से नवजात की जन्म के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई. वहीं 18 घंटे तक प्रसूता को सही उपचार नहीं मिल पाया. 24 घंटे बाद जब स्वास्थ्य विभाग की लापवाही सामने आई तो महकमे में हंडकंप मच गया, जिसके बाद प्रसूता का जिला अस्पताल में इलाज शुरू हुआ.
एम्बुलेंस की ट्रैक्टर से टक्कर, नवजात की मौत
जानकारी के मुताबिक,कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर उदय सागर निवासी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरे दिन दोपहर को महिला ने बच्ची को जन्म दिया. जच्चा बच्चा की हालत खराब थी, ऐसे में दोनों को कोठी अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया. देर रात 108 एम्बुलेंस दोनों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुई, लेकिन बीच रास्ते में खम्हा खुजा गांव के पास एंबुलेंस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में नवजात बच्चे की मौत हो गई.
18 घंटे बाद होश में आया प्रबंधन
वहीं एम्बुलेंस चालक ने बिना पुलिस सूचना दिए क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस को लेकर कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वापस लौट गया और मृत नवजात और प्रसूता को छोड़ फरार हो गया. नवजात का शव कोठी अस्पताल में पोटली बांध कर रखा रहा, तो वहीं प्रसूता की हालत और गंभीर हो गई. ऐसे में प्रसूता को दोबारा जिला अस्पताल रेफर किया गया. 18 घंटे बाद कोठी अस्पताल प्रबंधन को होश आया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इतना ही नहीं 18 घंटे तक प्रसूता को सही उपचार नहीं मिल पाया.
वहीं जब इस मामले में बीएमओ से बात की गई तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए अजीबो गरीब तर्क दिया. उन्होंने कहा कि ये एंबुलेंस चालक की लापरवाही है जो उनके अंडर नहीं आता.