सतना। जिले के चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र बीते दिनों गुप्त गोदावरी के ग्राम पड़हा मोड़ में दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जहां पर दिन दहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें भाटिया शराब कम्पनी के मैनेजर अनुज दिक्षित अपनी महिला सहयोगी कार में सवार होकर सतना से चित्रकूट की ओर जा रहे थे, इसी बीच दोपहर करीब 3 बजे सतना चित्रकूट मार्ग में कार में सवार दोनों लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. भाटिया ग्रुप शराब कम्पनी के मैनेजर अनुज दीक्षित हमीरपुर यूपी के रहने वाले थे. इस दोहरे हत्याकांड में मृतकों के एक्सीडेंट के बाद उनके साथ 302 हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
चित्रकूट में कार सवारों के गोली मार कर हत्या करने के आरोपी ने आज पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया. सतना पुलिस पिछले तीन दिनों से आरोपी की तलाश में थी, लेकिन आरोपी उसके हाथ लगने के बजाय खुद ही सीधे थाना जा पहुंचा. जानकारी के मुताबिक सतना शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत विराट नगर में रहने वाले आरोपी स्कूल संचालक व वकील पुष्पराज सिंह ने दोहरे हत्याकांड के मामले में बुधवार को सरेंडर कर दिया.
आरोपी खुद ही वकील के साथ सिविल लाइन थाना पहुंचा और टीआई एसएम उपाध्याय के चेम्बर में पहुंच कर उसने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी वकील पुष्पराज सिंह को हिरासत में ले लिया है, बताते हैं कि आरोपी पहले सीधे अदालत पहुंचा था और फिर वहां से अपने वकील के साथ थाना आया. वहीं महिला के परिजनों ने विराट नगर स्थित ग्लोबल कान्वेंट स्कूल के संचालक व अधिवक्ता पुष्पराज सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था. पुष्पराज सिंह हत्या के बाद से गायब था, इस बीच चित्रकूट में एक पार्षद के घर से उसके असलहे पुलिस ने बरामद किए थे.
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिसकी तलाश में सतना एसपी ने कई टीमें बनाई थी, उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुष्पराज के परिजनों को भी पुलिस ने सुरागरसी के लिए राउंड अप कर हिरासत में लिया था, पुलिस तलाश के बीच आरोपी ने बुधवार को सिविल लाइन थाना में सरेंडर कर दिया. इस मामले पर मृतक युवती के परिजनों ने आरोपी के पक्ष में थाने पहुंचे वकील के साथ मारपीट भी की. इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ वकील को रवाना किया गया.