सागर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन हैं. जिसके चलते प्रशासन भी हाईअलर्ट पर है. सभी आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. सागर के मालथौन में बीती रात प्रशासन को जानकारी मिली कि लोहगड़िया समाज के घुमक्कड़ जाति के करीब 60 लोग बनारस से मालथौन ट्रकों से आये हैं जिसके बाद तुरंत प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पहुंचकर पहले उनका परीक्षण कराया. उसके बाद उन्हें मालथौन से बाहर एक स्टेडियम में सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.
लोहगड़िया समाज के लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि हम लोग उत्तर प्रदेश के बनारस से मालथौन आये हैं. सभी लोगों का परीक्षण पन्ना जिला में ही कर लिया गया था. जिसका रिजल्ट भी नेगेटिव आया था. फिर भी सागर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मालथौन से बाहर एक स्टेडियम में सभी को आइसोलेट किया गया है. आइसोलेट सभी लोगों को प्रशासन की तरफ से खाने-पीने के साथ सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है.
मालथौन के स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर संदेश जैन ने कहा की लोहगड़िया समाज के लोगों की मालथौन में आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परीक्षण किया है. किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गए हैं. फिर भी एहतियात के तौर पर सभी लोगों को आइसोलेट किया गया है.