ETV Bharat / state

जज ने लिखा SP को पत्र, दिए थाना प्रभारी और जांच अधिकारी के खिलाफ जांच के निर्देश

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:54 PM IST

रीवा जिला एवं सत्र कोर्ट में जज ने हत्या के प्रयास के एक मामले में कार्रवाई के दौरान लापरवाही बरतने के लिए SP को पत्र लिखकर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं.

Investigation instructions
जांच के निर्देश

रीवा। चोरहटा थाना में पिछले साल हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपियों ने फरियादी को वाहन से कुचलने का प्रयास किया था. इस मामले में FIR तो दर्ज की गई थी, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं की गई थी. साथ ही कोर्ट में अधूरी डायरी पेश की गई थी, जिसके बाद जज ने उसे पूरा करने के आदेश दिए थे. मंगलवार को इस मामले में फिर सुनवाई हुई जिसमें एक बार फिर अधूरी डायरी ही पेश की गई. ऐसे में अब जज ने SP को पत्र लिखकर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल इस मामले में आरोपी को जमानत दे दी गई है.

जांच के निर्देश


जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश की जाने वाली डायरी में आधे-अधूरे दस्तावेज पेश किए गए थे. आधे-अधूरे दस्तावेजों का लाभ आरोपियों को मिलता है जिस कारण बड़ी ही आसानी से उनकी जमानत हो जाती है. जांच में लापरवाही कोर्ट में पेश किए गए मामले को कमजोर बनाती हैं. यही कारण है कि कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए SP को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- खाली कराया गया सज्जन सिंह वर्मा का बंगला, मंत्री कमल पटेल को हुआ आवंटित

बता दें चोरहटा थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था जिसका चालान पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था लेकिन केस की डायरी को पूरा नहीं किया गया और उसमें FIR की कॉपी नहीं लगाई गई थी. पुलिस द्वारा FIR की कॉपी पेश न करने पर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए न्यायालय ने SP को पत्र लिखा है. अब देखना यह होगा की पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह इस ओर क्या कदम उठाते हैं.

रीवा। चोरहटा थाना में पिछले साल हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपियों ने फरियादी को वाहन से कुचलने का प्रयास किया था. इस मामले में FIR तो दर्ज की गई थी, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं की गई थी. साथ ही कोर्ट में अधूरी डायरी पेश की गई थी, जिसके बाद जज ने उसे पूरा करने के आदेश दिए थे. मंगलवार को इस मामले में फिर सुनवाई हुई जिसमें एक बार फिर अधूरी डायरी ही पेश की गई. ऐसे में अब जज ने SP को पत्र लिखकर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल इस मामले में आरोपी को जमानत दे दी गई है.

जांच के निर्देश


जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश की जाने वाली डायरी में आधे-अधूरे दस्तावेज पेश किए गए थे. आधे-अधूरे दस्तावेजों का लाभ आरोपियों को मिलता है जिस कारण बड़ी ही आसानी से उनकी जमानत हो जाती है. जांच में लापरवाही कोर्ट में पेश किए गए मामले को कमजोर बनाती हैं. यही कारण है कि कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए SP को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- खाली कराया गया सज्जन सिंह वर्मा का बंगला, मंत्री कमल पटेल को हुआ आवंटित

बता दें चोरहटा थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था जिसका चालान पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था लेकिन केस की डायरी को पूरा नहीं किया गया और उसमें FIR की कॉपी नहीं लगाई गई थी. पुलिस द्वारा FIR की कॉपी पेश न करने पर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए न्यायालय ने SP को पत्र लिखा है. अब देखना यह होगा की पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह इस ओर क्या कदम उठाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.