रीवा। इंदौर से सतना जेल में शिफ्ट कराए गए कैदियों में से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश है. जिसके चलते भारी पुलिस बल की सुरक्षा में एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां अस्पताल के पिछले हिस्से से दोनो को चौथी मंजिल के ब्लाक ए में शिफ्ट किया गया है.
नोडल अधिकारी डॉ मनोज इंदुलकर ने बताया कि जेल के कैदियों के लिए चौथी मंजिल के ए ब्लॉक में चार बेड लगाए गए हैं. जहां एसजीएमएच के चिकित्सक रिपोर्ट के आधार पर उनसे पूछताछ करेंगे. जिसके बाद जांच रिपोर्ट व मरीजों के द्वारा बताई गई हिस्ट्री के अनुसार उनका इलाज शुरू किया जाएगा.