रतलाम/जावरा। सिक्किम में एक हादसे में शहीद हुए सेना के जवान कन्हैया लाल जाट का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम तक गुणावद गांव पहुंचेगा. सिक्किम से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं होने की वजह से शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार को गुणावद नहीं पहुंच सका. जिसकी वजह से शहीद के परिवार और गांव वालों का इंतजार और लंबा होता जा रहा है. जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने रविवार को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर शहीद के पार्थिव शरीर को जल्दी लाने के प्रयास किए थे, लेकिन निकटवर्ती एयरपोर्ट इंदौर के लिए कोई सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं होने की वजह से शहीद का पार्थिव शरीर अब मंगलवार शाम तक ही पहुंच सकेगा.
कांग्रेस बोली शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला, मानहानि का नोटिस देंगे कमलनाथ
- फौजी कन्हैया लाल जाट ड्यूटी के दौरान हुए थे शहीद
सिक्किम में सेना की सीएमपी यूनिट में तैनात जवान कन्हैया लाल जाट ड्यूटी के दौरान हुए एक हादसे में शनिवार शाम को शहीद हो गए थे. जिसके बाद उनके पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव गुणावद लाया जा रहा है. शहीद के परिवार को मिली जानकारी के अनुसार, शहीद कन्हैया लाल का शव सोमवार को सिक्किम से दिल्ली लाया जाएगा, जिसके बाद मंगलवार दोपहर दिल्ली से इंदौर फ्लाइट द्वारा शहीद के शव को लाया जाएगा. इंदौर से भारतीय सेना के वाहन में सड़क मार्ग से शहीद का पार्थिव शरीर गुणावद गांव पहुंचेगा.